Recent

Recent News

प्रदेश के 44 हजार हड़ताली शिक्षकों को सरकार ने जारी किया नोटिस

भोपाल |  प्रदेश के 44 हजार हड़ताली शिक्षकों को सरकार ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों में मांगा जबाव मध्य प्रदेश के 44 हजार हड़ताली शिक्षकों को सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें सरकार ने तीन दिनों में शिक्षक संघ से जबाव मांगा है। छठें वेतनमान की मांग कर शिक्षकों का आंदोलन जारी है।
इससे student teacherरहले गुरूवार को भोपाल में आजाद अध्यापक संघ के नेताओं की सरकारी अफसरों से बातचीत विफल हो गई थी। सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आयुक्त लोक शिक्षण डीडी अग्रवाल और अध्यापकों की ओर से अध्यक्ष भरत पटेल, शिल्पी सीवान, ऋतुराज तिवारी सहित करीब तीन दर्जन लोगों के बीच बातचीत हुई थी. कुछ मांगों को लेकर अध्यापक संघ के नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। प्रतिनिधियों के जाते ही प्रशासन ने अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया था। हाई कोर्ट ने अध्यापक संघ की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया। जिसके बाद सरकार ने सर्कुलर जारी कर अध्यापकों को तुरंत काम पर लौटने के आदेश दे दिए। हाईकोर्ट ने सरकार को छूट दी है कि वो हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();