MP 12th 10th Board Exams: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग कमर कस चुका है. टाइम-टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षाएं पांच फरवरी से 28 फरवरी तक होनी हैं. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं छह फरवरी से चार मार्च तक चलेंगी. मध्य प्रदेश में इस साल के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एस्मा एक्ट लागू किया गया है. इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी.
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दसवीं-बारहवीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा. परीक्षा के दौरान शिक्षकों को किसी भी तरह के आंदोलन या धरना-प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं होगी. फरवरी 2024 में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होनी हैं. दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम- टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिंसबर 2023 में जारी कर दिया था. इस बार मध्य प्रदेश में फूल प्रूफ तैयारी के साथ परीक्षा कराए जाने का प्लान तैयार किया गया है.