Advertisement

MP NEWS- अतिथि शिक्षकों के लिए कोई नई नीति नहीं, विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया

 भोपाल। मध्य प्रदेश के 70,000 से अधिक कार्यरत और लगभग दो लाख बेरोजगार लेकिन अनुभवी अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार उनके बेहतर भविष्य के लिए किसी भी प्रकार की नई नीति पर काम नहीं कर रही है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा विधानसभा में दी गई। 

MP karmchari NEWS- क्लास छोड़ कलेक्टर से शिकायत करने आया शिक्षक सस्पेंड

 मध्यप्रदेश में भिंड जिले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एक शिक्षक को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि वह क्लास छोड़कर शिकायत करने आ गया था। बताया गया है कि इस शिक्षक की पत्नी सरपंच है। पता लगाया जा रहा है कि क्या चुनावी गतिविधियों के लिए शिक्षक ने सरकारी स्कूल का उपयोग किया था। 

MP News : शिक्षक स्थानांतरण के लिए 30 से कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

 MP News : भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी

MP Teacher Transfer: एमपी में शिक्षकों को पास मनचाही पोस्टिंग का मौका, 30 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन

 भोपाल: एमपी (madhya pradesh teacher transfer policy) में शिक्षक मनचाही पोस्टिंग के इंतजार में बैठे हैं। सरकार ने मनचाही पोस्टिंग की पूरी प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब शिक्षक नई पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी निर्धारित कर दी है। स्कूल के शिक्षक ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन जगहों पर जगह रहने के बाद शिक्षकों की तैनाती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षक-सचिव सहित 11 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 17 को नोटिस जारी

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (MP Negligent officers) पर कार्रवाई (MP Suspend-notice) का सिलसिला जारी है। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार समीक्षा बैठक

MP News : टीचर 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

 भोपाल,20 सितंबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य, संभाग और जिला स्तर पर विभाग के शिक्षकों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए विभाग स्थानांतरण की नीति की समय सारणी निर्धारित की है। 30 सितंबर से शिक्षा पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा फिर आवेदक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

CM RISE शिक्षक ट्रांसफर कांड- कमिश्नर डीपीआई के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश

 मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने मध्य प्रदेश के सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजकर बताया है कि सीएम राइज स्कूलों में जिन शिक्षकों की उनकी मर्जी के खिलाफ पदस्थापना हो गई थी उन्हें मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। अतः हाईकोर्ट में लंबित मामलों का निराकरण करवाएं। 

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन 6 दिनों से लगातर जारी

 मंडला :- विकास खण्ड मोहगाँव मुख्यालय में 20 सितम्बर को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली हेतु दिनांक 13/09/22 से प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है l

अतिथि शिक्षकों के ट्रेजरी कोड हेतु डाक्यूमेंट्स की लिस्ट - MP karmchari news

 मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का वेतन ट्रेजरी के माध्यम से ही दिया जाता है। अतः नवनियुक्त अतिथि शिक्षकों का ट्रेजरी कोड जनरेट होना अनिवार्य है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संकुल स्तर पर कुछ तैयारियां करके रखने की जरूरत है। इसके कारण कोई गड़बड़ी नहीं होगी और त्यौहार के समय अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा। 

लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी, जल्द होगा वेतन-मानदेय का भुगतान, प्रक्रिया शुरू

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों (MP teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अतिथि शिक्षकों को वेतन (teachers salary) ट्रेजरी के माध्यम से जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं अतिथि शिक्षकों की ट्रेजरी कोड (treasury code) के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी की गई है। नवनियुक्त अतिथि शिक्षकों के ट्रेजरी कोड जनरेट होने अनिवार्य है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा इसकी प्रक्रिया के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके तहत संकुल स्तर पर नवीन तैयारियां आयोजित की जा रही है। वहीं कोई गड़बड़ी न हो और त्योहारों के समय अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल पाए। इसके लिए ट्रेजरी कोड जनरेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। मामले में सभी विकास शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए गए।

Read More : 

इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल कार्यालय द्वारा जुलाई महीने 2022 में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। सभी अतिथि शिक्षकों को ट्रेजरी कोर्ट के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में दस्तावेज की मांग की गई है। माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा से पहले अतिथि शिक्षकों को उनके मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले शिक्षकों को समस्त दस्तावेज की सूची उपलब्ध करानी अनिवार्य होगी।

  • दस्तावेज में स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो रखना अनिवार्य किया गया है।
  • इसके अलावा स्कैन हस्ताक्षर अपने पास रखें
  • 2 आधार कार्ड फोटो कॉपी
  • दो आयकर पैन कार्ड फोटो कॉपी
  • दो बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • साथ ही अतिथि शिक्षक के ट्रेजरी कोड हेतु जारी फॉर्म को भर कर इसे अतिथि शिक्षकों द्वारा किया जाना अनिवार्य है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूल में जल्दी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए गए हैं। 17000 शिक्षकों की कमी झेल रहे शासकीय स्कूल को इससे राहत मिलेगी। 40,000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में और सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डीपीआई ने इस संबंध में आदेश जारी किया 400 से अधिक संख्या वाले स्कूल में खेलकूद शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 सितंबर यानी आज से प्रक्रिया शुरू होगी।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती- अब सह-अकादमिक और खेलकूद शिक्षक भी बन सकेंगे - MP JOBS

 लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह -अकादमिक (Co- Curricular) एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक ( Sports Teacher)  के रिक्त पदों के अतिथि शिक्षकों को रखने की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

MP में अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकली:उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे

 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस सत्र के लिए विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश अलग से जारी करने का उल्लेख किया गया है।

शिक्षकों-कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, पुरानी पेंशन,अनुकंपा नियुक्ति और क्रमोन्नति की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना (old Pension Scheme) की मांग ने जोर पकड़ लिया है। धरने प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद अब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने

मध्यप्रदेश में बहाल हो पुरानी पेंशन योजना, लाखों शिक्षक और कर्मचारी हड़ताल पर | old pension scheme madhya pradesh government employees demand

 राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड अपने राज्य में पुरानी पेंशन बाहली कर चुके हैं। इसे देख मध्यप्रदेश में भी शिक्षकों समेत कर्मचारी संगठन एक जुट होने लगे हैं। यह कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति,

मध्य प्रदेश में 12 हजार शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाए कर रहे बाबूगिरी

 MP News : भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को वेतन स्कूलों से जारी होता है, लेकिन वे अटैच दूसरे विभागों में हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों में

मध्य प्रदेश व्यापम द्वारा 2011 में आयोजित संविदा शिक्षक परीक्षा मामले में उम्मीदवार एवं साल्वर को चार वर्ष की कठोर सजा

 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा वर्ष  2011 में आयोजित कराई गई संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित मामलों में विशेष न्यायाधीश, ग्वालियर (एमपी) द्वारा गुलाब सिंह पटेल (साल्वर) तथा जितेन्द्र कुमार जाटव (उम्मीदवार) को चार वर्ष की कठोर कारावास के साथ प्रत्येक को 13,100/- रु. के जुर्माने की सजा सुनाई।

Teachers Protest: राजधानी में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, बागसेवनिया में धरने पर बैठे, सीहोर की तरफ से आ रहे शिक्षकों को फंदा टोल पर रोका

 भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के शिक्षकों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में भोपाल की ओर कूच करने वाले शिक्षकों को पुलिस प्रशासन ने राजधानी से बाहर सूखी सेवनिया में रोक दिया गया है। प्रदेश भर से करीब दो हजार की संख्या में शिक्षक इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। शिक्षक हाथ में झंडा लेकर शासन के खिलाफ नारा लगाते हुए अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए हैं।

आजाद अध्यापक संघ के 157 शिक्षक नेताओं को कारण बताओ नोटिस- MP karmchari news

 आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए आर या पार की लड़ाई लड़ने घर से निकले खंडवा के 157 शिक्षक राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करना तो दूर, प्रवेश तक नहीं कर पाए। उल्टा जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना अनुमति हड़ताल में शामिल होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। 

UPTET news

Facebook