Recent

Recent News

MP में अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकली:उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे

 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस सत्र के लिए विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश अलग से जारी करने का उल्लेख किया गया है।

400 से अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाए। अतिथि शिक्षक खेलकूद के आमंत्रण की यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ही लागू होगी। प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के बाद दी गई समय सारणी के अनुसार भरा जाएगा।

इस तरह होगी भर्ती प्रक्रिया

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों की संख्या 21 सितंबर तक भरना होगा।
  • स्कूल द्वारा आवेदन 24 सितंबर से 28 सितंबर तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • एसएमडीसी की बैठक 29 सितंबर तक होगी।
  • अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग 1 अक्टूबर तक।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();