Recent

Recent News

सरकारी शिक्षक बनने का अंतिम मौका, 28 दिसंबर से पहले भर दें फॉर्म

 भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। कम से कम 12वीं पास अभ्यर्थी और 18 साल की उम्र वाले युवा प्राथमिक शिक्षक बन सकते हैं। मार्च माह में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) लेने वाला है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3की भर्ती निकाली थी। यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) लेगा और चयनित शिक्षकों को जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में पदस्थापना की जाएगी। 14 दिसंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह भर्ती प्रक्रिया पिछले साल भी शुरू हुई थी। इसमें हजारों अभ्यर्थियों ने फार्म भी भरें हैं, लेकिन जो नहीं भर पाए हैं, उन्हें मौका मिलने जा रहा है। जो अभ्यर्थी पहले फॉर्म भर चुके हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

पात्रता परीक्षा है यह

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा नहीं, बल्कि पात्रता परीक्षा है। स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल परीक्षा के उपरांत पद निकाल कर अपने स्‍तर पर भर्ती कर सकेंगे। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 25,000+भत्ता मिलेगा। जबकि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के करीब 10 हजार से अधिक पद रिक्त हैं।

परीक्षा कार्यक्रम

  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020
  • पद- प्राथमिक शिक्षक
  • योग्यता- कम से कम 12वीं
  • आयु- कम से कम 18 (1 जनवरी 2021)
  • विज्ञापन की तिथि 30-11.2020
  • दोबारा फार्म भरने की तिथि 14.12.2021
  • परीक्षा की तारीखः 05.03.2021

 

यह है नियम

  • अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। यूआईडीएआईकी ओर से सत्यापित होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
  • परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक सत्यापन जरूरी है।

यह है समय सारणी

प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने समय सारिणी घोषित कर दी है। अगले साल यानी 5 मार्च 2022 को ये परीक्षा होगी। नए अभ्‍यार्थी को परीक्षा में शामिल करने के लिए पीईबी ने आनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है। 14 दिसंबर से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर रखी गई है। 2 जनवरी 2021 तक संशोधन किया जा सकेगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();