► Today's Breaking

LightBlog

Sunday 19 December 2021

मध्‍य प्रदेश के शासकीय स्‍कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश, फिर नए साल में ही खुलेंगे

 भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां लगने वाली है। स्कूली बच्चों को लेकर शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है। बच्चों को जल्द ही फिर एक बार लंबी छुट्टी मिलने वाली है। बता दें कि इस बार शिक्षा विभाग ने बच्चों को छह दिन की शीतकालीन छुट्टियां देने की घोषणा की है।

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बच्चों को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छह दिनों का अवकाश मिलने वाला है। खास बात तो यह है कि यह शीतकालीन अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी मान्य होगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की है। छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक मिलेगा। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को सात दिन कम दिया जा रहा है। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा। फिलहाल स्‍कूलों में जमकर पढ़ाई चल रही है और बच्‍चों को शीतकालीन अवकाश के लिए होमवर्क दिए जा रहे हैं।

50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे स्‍कूल

फिलहाल सभी स्‍कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल रहे हैं। हालांकि स्‍कूलों में बच्‍चों की उपस्‍थिति कम है और अभिभावक भी आनलाइन पढ़ाई पर ही ज्‍यादा जोर दे रहे हैं। बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व कोविड के कम होते मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे, लेकिन फिर से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को दोबारा 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जा रहा है। बच्चों के लिए आनलाइन कक्षा को अभी भी जारी रखा गया है। वहीं स्कूलों में भेजने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है। बिना अभिभावकों की अनुमति के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved