भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही शिक्षक भर्ती में पदों की वृद्धि हेतु केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि उम्मीदवार लगातार मांग कर रहे हैं कि रिक्त पदों की तुलना में भर्ती की प्रक्रिया में शामिल किए गए पदों की संख्या काफी कम है।
केंद्रीय
मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान के नाम पत्र में लिखा है कि श्री आलोक शर्मा एवं श्री
सत्येंद्र सिंह व अन्य द्वारा अभ्यावेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें
इन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शिक्षकों
की स्थाई भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में संशोधन करवाने व रिक्त पदों में
वृद्धि करवाने हेतु निवेदन किया है कृपया उपरोक्त संबंध में नियमानुसार
आवश्यक कार्यवाही करवाने का कष्ट करें।
रिक्त
पदों में वृद्धि अथवा समस्त रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती कराने की मांग
पिछले कई दिनों से चल रही है। यही कारण है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा
उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री श्री
नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को पद वृद्धि के लिए पत्र
लिखने का आवेदन दिया था। जिसके फलस्वरूप केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान को जारी विज्ञप्ति में संशोधन एवं रिक्त पदों में
वृद्धि के लिए पत्र लिखा है। सीएम को पत्र लिखने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।