Advertisement

चार आवेदकों को दरकिनार कर पांचवें को दी नियुक्ति, मामला सामने आते ही मची खलबली

ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव विकासखण्ड के जरसेना संकुल अंतर्गत ग्राम सिमार के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नियमों को ताक पर रख अतिथि शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा सूची के चार मेरिट आवेदकों की दरकिनार कर पांचवे नंबर के आवेदक का चयन कर कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि इस गड़बड़ी की जानकारी शिक्षा विभाग के बीईओ एवं डीईओ तक को नहीं है।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिमार में अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए कुल सात लोग प्रीतारत थे जिनमें पहले नंबर पर संदीप सिंह, दूसरे पर श्वेता भारद्वाज, तीसरे पर उदय सिंह, चौथे पर प्रियंका शर्मा और पांचवे नंबर पर विष्णु सिंह परिहार है। लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयन प्रक्रिया के लिए ठहराव में घालमेल कर संकुल केंद्र जरसेना भेज दिया गया जहां उसका ठीक से अवलोक करने के बजाए पांचवें नंबर के आवेदक विष्णु सिंह परिहार का चयन कर उसे ऑनलाइन तक कर दिया गया है।

मैरिट में किस आवेदक के हैं कितने अंक
संदीप सिंह के 198.2, श्वेता भारद्वाज के 191.5, उदय सिंह के 183.4, प्रियंका शर्मा के 174.3 एवं विष्णु सिंह परिहार के 172.2 अंक हैं। लिहाजा अंको के आधार पर बनाई गई मैरिट सूची को पूरी तरह से अनदेखा करते हुए पांचवें नंबर पर सबसे कम अंक वाले आवेदक का चयन कर दिया गया है। इस गड़बड़ी पर फिलहाल कोई भी शिक्षा अधिकारी कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं।

आप शाला प्रबंधन समिति की बैठक पंजी देख लो। यहां से कोई ठहराव या चयन नहीं किया गया है। यह पूरी कार्यवाही संकुल प्राचार्य ने की है।
रामसिंह बिचौलिया,प्रधान अध्यापक,शामाविद्यालय सिमार

यदि ऐसी गड़बड़ी की गई है तो मामले की जांच कर संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
श्यामकिशोर भारद्वाज बीईओ मेहगांव


भिण्ड ब्यूरो कार्यालय से बोल रहे हैं आप। हम आपसे शाम को मुलाकात कर लेंगे। अभी हम क्लास में हैं।
रामजीलाल रत्नाकर,संकुल प्राचार्य जरसेना

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook