Advertisement

शिक्षकों की संख्या तय मानकों से थी कम, इसलिए 26 बीएड और एक एमएड काॅलेज की संबद्धता खत्म

जीवाजी यूनिवर्सिटी ने 26 बीएड काॅलेजों की संबद्धता समाप्त कर दी है। संबद्धता के लिए कराए गए निरीक्षण के दौरान इन काॅलेजों में शिक्षकों की कमी थी। स्थायी समिति की बैठक में यह निरीक्षण रिपोर्ट रखी गई थी। बैठक में काॅलेजों को संबद्धता देने के लिए शिक्षकों की संख्या के मानक तय कर दिए गए थे।
इसके बाद स्क्रूटनी में 26 कॉलेज मानकों पर खरे नहीं उतरे और इनकी संबद्धता समाप्त करते हुए सूची उच्च शिक्षा विभाग भेज दी गई है। इसके अलावा एक एमएड कॉलेज की संबद्धता भी समाप्त की गई हैं। बीएड में प्रवेश के लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में यह काॅलेज शामिल किए गए थे। अब इन कॉलेजों को ऑनलाइन प्रवेश में पोर्टल से हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इन कॉलेजों की संबद्धता गई

जेयू ने बीएड काॅलेजों की संबद्धता को लेकर जो सूची भेजी है, उसके अनुसार आरएससी कॉलेज झांसी रोड, शीतला शिक्षा महाविद्यालय, एसआर महाविद्यालय, जैन इंस्टीट्यूट, अवध माधव कॉलेज, श्री व्यंकटेश एजुकेशन अकादमी, डीपी सिंह शिक्षा महाविद्यालय, विद्यावती कॉलेज, श्री रामनाथ एमएड काॅलेज, आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन, लॉर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पीआईपीएस कॉलेज, आईडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, वंदेमातरम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नीलकांत महाविद्यालय, श्री रामनाथ सिंह महाविद्यालय, वनखंडेश्वर शिक्षा महाविद्यालय, माता प्रसाद तिवारी कॉलेज, शिवशंकर महाविद्यालय, जय हिंद शिक्षा महाविद्यालय, एनएएस इंटरनेशनल स्कूल, पीतांबरा एजुकेशन कॉलेज, जेएम काॅलेज ऑफ एजुकेशन, अंबिका काॅलेज, मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, प्राशी शिक्षा महाविद्यालय कॉलेजों की संबद्धता समाप्त की गई है।

बीएड के प्रवेश जल्दी शुरू हुए इसलिए इन काॅलेजों में भी ले लिया था छात्रों ने एडमिशन

जेयू ने 26 बीएड काॅलेजों की संबद्धता समाप्त किए जाने की सूची उच्च शिक्षा विभाग भोपाल में एक दिन पहले भेजी है, तब बीएड के पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में इन काॅलेजों को शामिल किया गया था और छात्रों ने इन कॉलेजों में प्रवेश भी ले लिया था। अब ऐसे छात्रों को परेशानी होगी। उच्च शिक्षा विभाग को ऐसे छात्रों को दूसरा कॉलेज देना पड़ेगा।

सूची उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी है


डायरेक्टर, कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी , जीवाजी विश्वविद्यालय

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook