Recent

Recent News

प्रधान अध्यापक के साथ मारपीट व गालीगलौज , जान से मारने की धमकी

गंजबासौदा| शासकीय माध्यमिक शाला रिछई में 3 दिन पहले शिक्षकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित कर विद्यालय का स्थान किसी दूसरे गांव में किए जाने या फिर शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में किए जाने की मांग की है।
शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विद्यालय में पदस्थ प्रधान अध्यापक पूरन सिंह अहिरवार के साथ इंदल सिंह व उसके साथियों द्वारा मारपीट व गालीगलौज की गई थी। इससे विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालय जाने से डर रहे है। दंबगों का आतंक इतना अधिक है कि शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। शिक्षक संगठन के अवध सक्सेना, शफाकत हुसैन कादरी, पृथ्वी सिंह, पूरन सिंह का कहना है कि दंबगों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं साथ ही उन पर एससीएसटी एक्ट का भी मामला दर्ज है। एक्ट के तहत दर्ज मामले में शिक्षक साथी गवाह हैं। इसके चलते दबंग द्वारा विद्यालय में पदस्थ हर शिक्षक को धमकाया जा रहा है। पूर्व में विद्यालय में पदस्थ अध्यापक संजय विश्वकर्मा, महेश गुप्ता के साथ भी इसी प्रकार की घटना घटित हो चुकी है। घटना के बाद दोनों अध्यापक दूसरी शालाओं में व्यवस्था में हैं। कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन ने मांग करते हुए कहा कि दंबगों के डर से मुक्त करने के लिए विद्यालय का स्थान परिवर्तित किया जाए या फिर शिक्षक साथियों का स्थानांतरण किया जाए ताकि उनके साथ दोबारा ऐसी घटना घटित न हो। इस मौके पर इंदर सिंह, एलआर अहिरवार, अरूण पाण्डेय, रोहित दुबे,अखिलेश शर्मा, संदेश मिश्रा, काशीराम मालवीय, धर्मेन्द्र रघुवंशी,बाबूसिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();