Advertisement

बीवी को प्रेग्नेंट नहीं कर पा रहा था पति, बार-बार की कोशिश, फिर पत्नी ने…

नई दिल्ली। एक महिला ने रेडिट पर अपने पति से मिले धोखे की कहानी शेयर की है। महिला ने बताया कि शादी के कई साल बाद तमाम कोशिशों के बाद भी वो प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी। उसे लगा कि वो ये सब उसकी ओवरी सिंड्रोम की वदज से हो रहा है। लिहाजा, उसने तीन साल तक तरहत-तरह का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लिया, जो बहुत ही दर्दनाक और महंगा भी रहा।
29 नेगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद जब महिला अपने पति को आईवीएफ या फिर डिवोर्स का अल्टीमेंटम दिया, तब उसे पति का असली सच पता चला। पति ने बताया कि वो शादी से पहले ही नसबंदी करा चुका था।


महिला ने सोशल मीडिया फोरम रेडिट पर लिखा, तीन साल के दर्दनाक और महंगे फर्टिलिटी ट्रीटमेंट से गुजरी। तब जाकर मुझे पता चला कि जब मैं उससे शादी से पहले मिली थी, वो तब ही नसबंदी करा चुका था। महिला ने लिखा, मैं ये सच जानकर बहुत दुखी हूं। डॉक्टर सीमेन एनालिसिस की बात करता था लेकिन हसबैंड ने हर बार इनकार कर दिया। मैंने उसके फैसले को हमेशा सपोर्ट किया क्योंकि मुझे लगा कि ये परेशानी मेरे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के चलते हुई है।
उसने लिखा, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स के लिए मुझे न जाने कितने हार्मोंस के इंजेक्शन और दवाइयां दी गईं। 29 नेगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद भी उसने मुझे सच नहीं बताया, जब तक कि मैंने उसे आईवीएफ और तलाक की धमकी नहीं दे दी। महिला ने इतना बड़ा सच छिपाने के पीछे उसे खोने का डर बताया। उसे लगा कि ये बताने पर वो उसे छोड़ देगी। अब महिला ने अपने पति को तीन ऑप्शन दिए हैं। महिला ने बताया कि या वो नसबंदी हटवाए, या फिर वो किसी स्पर्म डोनर के जरिए बच्चा पैदा करने को राजी हो। इसके अलावा तीसरा ऑप्शन तलाक है।
महिला ने पोस्ट के आखिर में लिखा कि मैं अपने हसबैंड से प्यार करती हूं लेकिन मैं टूट गई हूं। अब उसके झूठ के बाद यही लगता है कि हमने शादी ही नहीं की होती। महिला की पोस्ट पढ़ने के बाद लोग शॉक्ड हैं और उसे हसबैंड को तुरंत छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो शख्स कचरे से भी बदतर है। आखिर कैसे कोई जिससे प्यार करता है, उसे इन सब चीजों से गुजरते देख सकता है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं उम्मीद कर रही हूं कोई उसे इमोशनली सपोर्ट कर रहा हो क्योंकि उसे अपने पार्टनर से धोखा मिला है। मैं सरप्राइज हूं कि वो कैसे इन सबका सामना कर रही है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook