इस सूची के लिए रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी जिला प्रभारी, शिक्षा अधिकारी व अन्य स्टाफ को शिक्षकों की संविलियन सूची को अंतिम स्वरूप देने के लिए कार्यालय जाना पड़ा।
शिक्षकों के संविलियन के लिए सूची तैयार होने के बाद 3 अक्टूबर तक इससे संबंधित शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वरिष्ठ अध्यापकों के लिए भोपाल से व अन्य अध्यापकों के लिए संयुक्त संचालक कार्यालय और वहीं सहायक शिक्षक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षकों के संविलियन के लिए बनाई गई जिला स्तरीय कमेटी ने अब तक कुल 39 लोगों को अपात्र पाया है। इसके अलावा 325 लोगों को अभी रोक कर रखा गया है। इसके अतिरिक्त जिन शिक्षकों की सेलरी ट्रेजरी से नहीं मिल पा रही है, ऐसे करीब 50 से 60 शिक्षकों को होल्ड पर रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अक्षयसिंह राठौर के अनुसार इंदौर के जिन शिक्षकों का संविलियन किया जाना है, उनकी सूची तैयार हो चुकी है, अन्य शिक्षकों के संबंध में विभाग जल्द ही आदेश जारी करेगा।