Recent

Recent News

मप्र: 5670 पदों के लिए माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन शुरु, जानिए कब होगी परीक्षा

भोपाल। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वर्ग एक की शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षक (वर्ग-2) के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
परीक्षा आवेदन 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। भरे हुए परीक्षा आवेदनों में 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक संशोधन किया जा सकेगा। इसकी परीक्षा अगले साल 19 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीईबी शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-1 के लिए आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसके 17 हजार पदों के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। इसके आवेदन 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इसके लिए अब तक डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-1 की तरह माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत और अतिथि विद्वानों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित किए हैं। इसके अलावा अतिथि विद्वानों को आयु सीमा में 9 साल तक की छूट दी गई है। आयु सीमा की यह छूट सिर्फ उन्हीं अतिथि विद्वानों को मिलेगी, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में कम से कम तीन साल और कम से कम 200 दिन तक पढ़ाया होगा। वहीं भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी के परीक्षार्थियों को 50 फीसदी अंक और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा।

हायर सेकंडरी वाले भी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने चार वर्षीय बीएलएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड कोर्स किया हो। इसके अलावा संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ यूजी और एक वर्षीय बीएड वाले भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं संबंधित विषय में यूजी और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजी में 45 फीसदी अंकों से पास होने वाले ऐसे छात्र, जिन्होंने स्नातक बीएड किया हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();