Advertisement

सीएलसी राउंड के दूसरे दिन भी सर्वर डाउन से छात्राएं रहीं परेशान, दस मिनट में भरा गया सिर्फ एक फार्म

महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के सभी कॉलेजों में यूजी में दाखिले के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का बुधवार का दूसरा दिन था। लेकिन सर्वर डाउन की समस्या ने एक बार फिर विद्यार्थियों को जमकर परेशान किया।
एक तरफ जहां आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही, वहीं गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को बारिश और धूप के बीच दिनभर कतार में खड़ा रहना पड़ा। स्थिति यह थी कि लाइन में सैकड़ों विद्यार्थी खड़े थे और सर्वर 10 मिनट में एक फार्म की एंट्री कर पा रहा था।

नतीजा कई विद्यार्थियों को बगैर फार्म जमा किए ही वापस लौटना पड़ा। सर्वर की परेशानी को लेकर कॉलेज प्रबंधन और छात्रनेताओं ने उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से शिकायत की, लेकिन देर शाम तक यह समस्या जस की तस रही। गुरुवार को सीएलसी राउंड के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है, यदि आखिरी दिन भी सर्वर का यही हाल रहा तो हजारों विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिला लेने से वंचित हो जाएंगे।

बीकॉम, बीएससी छोड़ बीए में दाखिले की लगी होड़: यूजी में दाखिले के लिए इस बार सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन बीकॉम और बीएससी जैसे विषयों में नहीं बल्कि बीए में है। एक तरफ जहां गर्ल्स कॉलेज में बीए की खाली पड़ी 302 सीटों पर 1234 आवेदन आ चुके हैं, वहीं आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 325 सीटों के लिए 1225 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उच्च शिक्षा विभाग की तीसरी राउंड की काउंसिलिंग में बीए का कटऑफ 76 प्रतिशत था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएलसी राउंड का कटऑफ 70 प्रतिशत तक ही रहेगा। ऐेसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को इन कॉलेजों में दाखिले से वंचित रहना पड़ सकता है।

10 अगस्त को जारी होगी सीएलसी राउंड की दाखिला सूची: उच्च शिक्षा विभाग के टाइम टेबल के अनुसार सीएलसी राउंड में आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त रखी गई है। यदि विभाग ने अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई तो 10 अगस्त को इस राउंड की दाखिला सूची जारी हो सकती है। मामले में गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि विद्यार्थी सर्वर की समस्या को लेकर परेशान है। हमने सीएम हेल्पलाइन और उच्च शिक्षा विभाग के पीएस से शिकायत की है, लेकिन समस्या अब तक हल नहीं हुई। वहीं गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अखिलेश पटैरिया का कहना है कि छात्राएं परेशान न हो अंतिम दिन सभी से आवेदन लिए जाएंगे।

सागर . गर्ल्स काॅलेज में सीएलसी राउंड के दूसरे दिन छाता लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार करती छात्राएं।

सीएलसी राउंड में एक दिन शेष

गर्ल्स कॉलेज में खाली सीटों से ढाई गुना ज्यादा आए आवेदन, अग्रणी कॉलेज में अब भी खाली पड़ी सीटें

सीएलसी राउंड को लेकर गर्ल्स कॉलेज के बुरे हाल हैं। यहां सभी विभागों को मिलाकर कुल 1350 सीटें ही खाली हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में ढाई गुना ज्यादा यानी 2939 आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में कई छात्राओं को इस राउंड के बाद भी दाखिले से वंचित रहना पड़ सकता है। वहीं आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में सभी विभागों को मिलाकर खाली पड़ी 1305 सीटों पर कुल 1780 आवेदन ही आए हैं। यहां बीएससी और बीकॉम की अधिकांश सीटें सीएलसी राउंड के बाद भी खाली रह सकती हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook