ग्राम बन में कराया गृह प्रवेश : झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने राणापुर ब्लॉक के ग्राम बन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही धन्नी पति रामसिंह को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गृह प्रवेश के दौरान रामसिंह व उसकी पत्नी धन्नी ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। रामसिंह ने मुख्यमंत्री से कहा- मैं मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार चलाता हूं। उनके पास इससे पहले एक कमरे का खपरैल की छत वाला मिट्टी का मकान था। इस मकान में गर्मी के दिनों में लू, ठंड में शीतलहर व बरसात के दिनों में छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर रहता था। ऐसे में पक्का मकान बनाना उनके लिए संभव नहींं था। आवास के साथ शौचालय भी बन जाने से शौच के लिए उन्हें और परिजनों को बाहर नहीं जाना पड़ता है।
जन अधिकार सभा का गठन करेंगे, ताकि गांव के मामले गांव में सुलझ सकें :
आलीराजपुर. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अलीराजपुर और राणापुर में आयोजित सभाओं में कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सड़कों की स्थिति बेहद खराब थीं। आज एमपी की सड़क गुजरात से कम नहीं है। छोटा-उदयपुर-धार रेल लाइन का झूठा शिलान्यास पत्थर गाढ़कर कर कांग्रेसी चले गए। आज भाजपा की सरकार में रेल लाइन का काम हो रहा है। कांग्रेस हमेशा झूठी बातें करती है। आरक्षण हटा देने की अफवाह फैलाती है। हमारे द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकार सभा का गठन किया जाएगा। जनजाति अधिकार सभा गांव के मामले में गांव में ही निपटाएगी। जो छोटे-मोटे मुकदमे आदिवासियों पर लगे हैं, वो वापस कर लिए जाएंगे।
आदिवासी और गैर आदिवासी गरीबों की फीस सरकार जमा करेगी : सीएम ने कहा कि हमने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जबकि कांग्रेस गरीबी हटाने की बात कह कर नहीं हटा पाई। आज व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक कई योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। संबल योजना में कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। चार साल में हर गरीब व आदिवासी का पक्का मकान बनवा दिया जाएगा। आदिवासी व गैर आदिवासी की कॉलेज की पढ़ाई की फीस शिवराज मामा भरवाएगा। कांग्रेस ने अंधेरा दिया था, शहरों में भी बिजली नहीं रहती थी। हम घर-घर बिजली दे रहे हैं। बिजली के बकाया बिल है उन्हें जमा करवाने की जरूरत नहीं है। 200 रुपए में चार बल्ब, दो पंखा, टीवी व कूलर के लिए बिजली दी जाएगी। बेटा-बेटी के जन्म होने पर पैसा दे रहे हैं और इलाज फ्री में हो रहा है।
किसानों को फसलों के पूरे दाम मिलेंगे : सस्ता राशन, पक्का मकान, फीस, इलाज, बिजली, प्रसव पर रुपया, अंतिम संस्कार में पैसा दे दिया तो गरीबी बचेगी क्या। प्रदेश में मासूम बेटी के साथ यदि किसी ने दुराचार किया तो सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। अभी तक 13 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। किसानों को फसल के पूरे दाम दिए जाएंगे। अलग-अलग फसल के समर्थन मूल्य घोषित किए हैं।
इधर, जनआशीर्वाद यात्रा को हाईकोर्ट में चुनौती, कहा - मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा के लिए वोट नहीं मांग सकते शिवराज
ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। एडवोकेट उमेश बौहरे ने जनहित याचिका दायर करते हुए कहा- शिवराज सिंह चौहान यात्रा निकालकर भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं, मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें भाजपा के लिए वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। जस्टिस संजय यादव व जस्टिस एके जोशी की डिवीजन बेंच ने याचिका पर शासन को नोटिस जारी करते हुए शपथ पत्र पर ये बताने के लिए कहा है कि इस यात्रा में जनता के धन का उपयोग नहीं हो रहा। मामले की अगली सुनवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।