Advertisement

शिक्षक बोले- एम शिक्षा मित्र एप में कई विसंगतियां

भास्कर संवाददाता | भिंड/अमायन सरकार द्वारा समस्त सरकारी स्कूलों में एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ई-अटेंडेंस की सुविधा लागू की गई है। जिसका पालन सभी शिक्षकों को एक अगस्त से विधिवत रूप से करना होगा। मगर सरकार के इस नए नियम को तुगलकी फरमान बताते हुए शिक्षक विरोध पर खड़े हाे गए हैं।
गुरुवार को ग्राम पंचायत बबेड़ी में एम शिक्षा मित्र एप द्वारा ई-अटेंडेंस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका संकुल शिक्षकों ने विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया। इतना ही नहीं शिक्षकों ने विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने-अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एप डाउनलोड करने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 जुलाई तक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। जिसके लिए संकुलबार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। लेकिन शिक्षक सरकार की इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।

एप में कई विसंगतियां: अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के सदस्यों ने बबेड़ी में होने वाले प्रशिक्षण का विरोध करते हुए एम शिक्षा एप में कई विसंगतियां गिनाई हैं। शिक्षकों ने बताया सरकारी की ओर से शिक्षा विभाग ने, जो एप जारी किया है, उसमें लॉकेशन सही नहीं दिखाई जाती है। एप के अनुरूप स्कूल के पांच किमी के दायरे में मौजूद रहने पर एप में ई-अटेंडेंस लगाई जा सकेगी। लेकिन शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में मौजूद होने के बावजूद भी एप में लॉकेशन कोसों दूर रहती है। इसके अलावा एप में ऐसे फंशन भी हैं, जिनके माध्यम से अधिकारी मोबाइल के अंदर मौजूद डाटा चेक कर सकते हैं। जिससे खासकर महिला शिक्षकों को अधिक परेशानी होगी। ई-अटेंडेंस का सभी शिक्षकों ने एक स्वर में विरोध करते हुए सरकार के नियम को मानने से इंकार कर दिया है। विरोध करने वालों में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनी, गोविंद भदौरिया, बृजेश तिवारी, अनिल दुबे, राकेश सिंह, शिवनंदन सिंह, महावीर शर्मा, विवेक दुबे, मधुसूदन सिंह, राजेश कुमार, रिंकी तोमर, नीतू जादौन, देशराज गोयल, श्यामवीर सिंह सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

बबेड़ी गांव में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस काे किया विरोध, प्रशिक्षण का भी किया बहिष्कार

बबेड़ी में प्रशिक्षण का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षक

एप से ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति

एम शिक्षा मित्र एप शिक्षकों को एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करके उपस्थिति के साथ अन्य गतिविधियाें को संचालित किया जाएगा। खास बात यह है कि नेटवर्क नहीं होने पर भी एप से एसएमएस के माध्यम से हाजरी लगाई जा सकेगी। इस एप से शिक्षक उपस्थिति, अवकाश, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन में छात्रों की उपस्थिति, ऑनलाइन शिक्षक डायरी, शासकीय योजनाओं, प्रशिक्षण, छात्रवृति और गणवेश सहित आदि सभी को एप के माध्यम से ही सभी जानकारियों का आदान प्रदान होगा। इतना ही नहीं एप से ही शिक्षक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। जिसका सभी शिक्षकों को संकुल प्राचार्य व बीअारसीसी द्वारा 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook