पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर जबाव तलब करना डीपीसी डॉ. आरएस को
महंगा पड़ गया। नाराज शिक्षकों ने हरदा, टिमरनी व खिरकिया में दक्षता
उन्नयन प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों ने नारेबाजी कर ज्ञापन
सौंपा। इसमें डीपीसी द्वारा की गई कार्रवाई वापस लिए जाने की मांग की।
टिमरनी के शिक्षकों ने आदेश वापस नहीं लिए जाने पर स्कूलों में तालाबंदी की
चेतावनी दे डाली। कुलहरदा में चल रहे प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार
कर डीईओ सीएस टैगोर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले हरदा,
बुधवार को टिमरनी के उत्कृष्ट स्कूल में डीपीसी ने गुणवत्ता की समीक्षा
की। इसके बाद जिले की 823 प्राथमिक व माध्यमिक शाला में पढ़ाई की गुणवत्ता
में सुधार नहीं होने वाले 340 स्कूलों के प्रधान पाठकों से जवाब तलब किया।
इसमें से फिसड्डी (सी श्रेणी) वाले हरदा के 15 व टिमरनी के 20 स्कूलों के
प्रधान पाठक को दो माह की मोहलत देते हुए दो वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी
दी। गुरुवार को डीपीसी डॉ. तिवारी समीक्षा के लिए खिरकिया पहुंचे। जहां
कार्रवाई से नाराज शिक्षकों के विरोध का उन्हें समाना करना पड़ा।
90 शिक्षकों ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार
डीपीसी की कार्रवाई से नाराज 90 शिक्षकों ने कुलहरदा स्कूल में चल रहे
दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। दोपहर को शिक्षकों ने
नारेबाजी कर डीईओ टैगोर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वेतनवृद्धि रोकने के
आदेश वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान आशीष सेवारिक, वीरेंद्र नायक,
संजू अग्रवाल, प्रवीण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
चेतावनी देने का विरोध कर रहे हैं
विकासखंड
स्तर पर पढ़ाई की गुणवत्ता की समीक्षा को लेकर बैठकें चल रही हैं। इसमें
बी व सी ग्रेड में रहने वाले स्कूलों के शिक्षकों व प्रधान पाठकों को
चेतावनी दी है। सी ग्रेड की गुणवत्ता वाले स्कूलों के प्रधान पाठक को सुधार
के लिए दो माह का समय दिया है। इसके बाद वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की
चेतावनी दी। इसी वजह से शिक्षक विरोध कर रहे हैं। डॉ. आरएस तिवारी, डीपीसी
हरदा
हरदा। डीपीसी की कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपते शिक्षक।
डीपीसी की कार्रवाई से भड़के शिक्षकों ने स्कूल में तालाबंदी की दी धमकी
टिमरनी| डीपीसी डॉ. तिवारी द्वारा स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के
मामले में की गई कार्रवाई से शिक्षक भड़क गए। 85 शिक्षकों की दो वेतनवृद्धि
रोकने के आदेश के विरोध में शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी
दी। डीपीसी द्वारा की कार्रवाई के विरोध में ब्लॉक के सभी सरकारी प्राथमिक
और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक लामबंद हो गए। गुरुवार को कार्रवाई का विरोध
करते हुए शिक्षक एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। यहां
एसडीएम प्रियंका गोयल की अनुपस्थिति में कार्यालय के बाबू को ज्ञापन सौंप।
ज्ञापन देने के लिए सभी शिक्षक, राज्य अध्यापक संघ, राज्य शिक्षक संघ,
राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले यहां पहुंचे थे। इस दौरान अध्यापक संघ
ब्लॉक अध्यक्ष अब्बास शाह, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु गोयल, कर्मचारी
संघ तहसील अध्यक्ष नारायण राठौर सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
प्रशिक्षण का बहिष्कार कर धरने पर बैठे: ज्ञापन देने के बाद शिक्षक सरकारी
उत्कृष्ट स्कूल पहुंचे। यहां चल रहे दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण का सभी ने
बहिष्कार किया। विरोध जताते हुए स्कूल के सामने मैदान में बैठकर धरना शुरू
कर दिया। उनका कहना था शिक्षकों पर अनुचित कार्रवाई की है और सभी शिक्षक व
संगठन इसका विरोध करते हैं। एसडीएम के दौरे से लौटने पर उन्होंने शिक्षकों
के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर चर्चा की।
कार्रवाई के नाम पर प्रताड़ित कर रहे डीपीसी
छीपाबड़| खिरकिया के उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षकों ने विरोध दर्ज
कराते हुए नारेबाजी की। उन्होंने डीपीसी की कार्यशैली पर विरोध जताया। इस
कारण शिक्षकों की समीक्षा बैठक नहीं हो सकी। शिक्षकों ने कहा कि कार्रवाई
के नाम पर डीपीसी डॉ. तिवारी प्रताड़ित कर रहे हैं। अध्यापक संघ के जिला
अध्यक्ष रामनिवास जाट ने बताया इस समीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा
केंद्र के कोई निर्देश नहीं हैं। ये तुगलकी फरमान हरदा जिले में ही चल रहा
है। अध्यापक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक देवराले ने कहा वे इस मामले
से शिक्षा मंत्री को अवगत कराएंगे। विरोध प्रदर्शन में गुलाब सिंह राजपूत,
राजेंद्र पस्टारिया, मजीद खान सहित अन्य मौजूद थे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();