Advertisement

शिविर से गायब 21 शिक्षकों को बीआरसीसी ने थमाया नोटिस

जन शिक्षा केंद्र राजनगर अंतर्गत केंद्र स्तरीय लर्निंग आउट कैंप आधारित प्रशिक्षण शिविर के खजुराहो केंद्र का राजनगर बीआरसीसी अवधेश शुक्ला ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, नोटिस देते हुए 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर नोटिस के जवाब में अनुपस्थित होने का उपयुक्त कारण प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।

बीआरसीसी ने खजुराहो के अरविंद कुमार सैनी, मऊमसनिया के प्रताप सिंह, बमनौरा के विवेक शुक्ला, फूलन कालौनी के शिवनारायण प्रजापति, बंदर पुरवा के दशरथ अहिरवार, गड़रपुरा की सेवा टोप्पो, खर्रोही के बल्देव नायक, अचनार के पुष्पेंद्र गुप्ता, पहरा पुरवा के उमाशंकर त्रिपाठी, नोरी पुरवा के अदिफ गौहर अंसारी, खजुराहो की अर्चना सिंह, नोरी पुरवा की विनीता सारवान, बेनीगंज की अर्चना नामदेव, पहरापुरवा की रेखा दुबे, खजुराहो की रश्मि चौरसिया, शंकर गढ़ की प्रगति रोज बुंदेला, ढोंगी के अजय मिश्रा, खजोरिया पुरवा के कंछेदी लाल कुशवाहा, खजुराहो के अरविंद तिवारी , जटकरा के नृपत सिंह और शंकरगढ़ के रामसजीवन द्विवेदी को नोटिस थमाए हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook