Recent

Recent News

शिक्षकों को अब मिलेगा दोगुना वेतन

उज्जैन. गुरुकुल और वेद विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन अब दोगुना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। संभवत: अगले महीने वेतन बढ़ाने संबंधी आदेश जारी हो जाएंगे। मंत्रालय के इस निर्णय से देशभर के शिक्षकों को फायदा पहुंचेगा।

चिंतामण स्थित वेद विद्या प्रतिष्ठान में आयोजित विराट गुरुकुल सम्मेलन में अभा वेद विद्या शिक्षक परिषद ने वेतन बढ़ाने की मांग मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से की थी। परिषद ने बताया कि देशभर में शिक्षकों का वेतन १० से १७ हजार रुपए के बीच है। लंबे समय से इसके बढ़ाए जाने की मांग लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई है। पत्रिका ने भी परिषद की इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद मंत्रालय स्तर से वेतन बढ़ाने की जानकारी सामने आई है। परिषद अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने गुरुकुल और वेद विद्या स्कूल के शिक्षकों का वेतन दोगुना करने की सूचना मंत्रालय से मिली है। इसमें वर्तमान में जिन शिक्षकों का जो वेतन है वह दोगुना हो जाएगा। ऐसे में जिस शिक्षक का वेतन प्रतिमाह १० हजार है उसे २० हजार रुपए मिलने लगेगा। अध्यक्ष द्विवेदी के मुताबिक अगले महीने तक इस बारे में आदेश जारी होने की संभावना है।
आज वैश्य टेकरी पर बुद्ध जयंती कार्यक्रम
उज्जैन. अशोक कंचन वन बौद्ध विहार फाउंडेशन एंड रिसर्च वेलफेयर सोसायटी द्वार सोमवार को सुबह 9.30 बजे वैश्य टेकरी बौद्ध महास्तूप पर बुद्ध जयंती मनाई जाएगी। संयुक्त सचिव कैलाश रामटेके ने बताया इसके अंतर्गत भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा अशोक बुद्ध विहार से रैली के रूप में फ्रीगंज स्थित बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रैली बौद्ध वैश्य टेकरी पहुंचेगी। यहां भगवान को पुष्प अर्पण कर त्रिशरण पंचशील सामूहिक वंदना होगी।
संघर्ष समिति ने भुगतान से वंचित श्रमिकों से मांगे आवेदन

उज्जैन. बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक रविवार को कोयला फाटक स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व महापौर मदनलाल ललावत ने की। बैठक में ओमप्रकाश भदौरिया ने कहा, भुगतान से वंचित १७७ श्रमिक ८ मई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बैठक में १ मई को मजदूर दिवस मनाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मेवाराम, संतोष सुनहरे, लक्ष्मीनारायण रजक, प्रद्योत चंदेल, शंकरलाल वाडिया मौजूद थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();