मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 में होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर्स
की भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे। क्वालिफाइड उम्मीदवारों को लिखित
परीक्षा की मैरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही अतिथि विद्वानों को
दिए जाने वाले 20 अंक भी मैरिट सूची में ही जोड़ दिए जाएंगे। इंटरव्यू न
करने का फैसला सिर्फ इस बार की भर्ती पर ही लागू होगा।
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के
आधार पर ही होगी। प्रदेश कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि लिखित परीक्षा के
बाद प्रावीण्य सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मप्र लोक
सेवा आयोग ने सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 3422 पदों पर
भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। मौजूदा व्यवस्था में इस भर्ती में लिखित
परीक्षा के बाद इंटरव्यू का प्रावधान है, लेकिन इस बार केवल लिखित परीक्षा
ही होगी। इंटरव्यू का प्रावधान खत्म कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में खाली
पदों के तीन गुना क्वालिफाइड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता
है। 3422 पदों के हिसाब से करीब दस हजार उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल
होंगे। इतने उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेने के लिए ज्यादा बोर्ड बनाना
होंगे। उम्मीदवारों की तादाद ज्यादा होने से इंटरव्यू में सालभर लग सकता
है। ऐसा हुआ तो विद्यार्थियों को अगले साल शिक्षक मिलेंगे। इस बीच विधानसभा
चुनाव भी हैं। इसकी आचार संहिता अक्टूबर में लग सकती है, इसीलिए सरकार
चाहती है कि जुलाई-अगस्त में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों की जल्द
ज्वाइनिंग करा ली जाए।
यह भी है सरकार की सोच
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पीएचडी और नेट क्वालिफाइड उम्मीदवार
बैठते हैं। अफसरों के मुताबिक यूजीसी ने भी इस पद के लिए योग्यता बढ़ा दी
है। इसलिए सरकार का मानना है कि इतने उच्च शिक्षित उम्मीदवारों को लिखित
परीक्षा के आधार पर परखा जा सकता है। इंटरव्यू जरूरी नहीं है। फैसले के
पीछे यह सोच भी देखी जा रही है।
रेग्यूलर आवेदकों के लिए स्पर्धा बढ़ी
अतिथि विद्वानों को लिखित परीक्षा में ही 20 अंक का वेटेज देने से
रेग्यूलर उम्मीदवारों के लिए स्पर्धा बढ़ गई है। यानी उन्हें अब ज्यादा
मेहनत करना होगी। लिखित परीक्षा में ओपन चैलेंज था। उन्हीं विद्वानों को 20
अंक मिलते, जो इंटरव्यू तक पहुंचते। मैरिट में 20 अंक जुड़ने से बाकी
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में ही उन पर लीड लेना होगी।
मैरिट में ही जुड़ जाएंगे बीस अंक
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 20 अंक का वेटेज लेने के लिए पहले अतिथि
विद्वानों को लिखित परीक्षा देना पड़ती। कट ऑफ क्लियर करना पड़ता। उसके बाद
इंटरव्यू में 20 अंक मिलते। अब यह वेटेज मैरिट सूची में ही जुड़कर आ आएगा।
यानी किसी विद्वान ने परीक्षा में 450 अंक हासिल किए हैं तो अब उसे मैरिट
में ही 20 अंक दिए जाएंगे। इस तरह उसकी रैंकिंग 470 अंकों की हो जाएगी।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- Attendance of Teacher : एप से हाजिरी नहीं दी तो पड़ेंगे वेतन के लाले
- खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत
- मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
- Guest Teacher Jobs 2022 : मध्य प्रदेश में 41021 गेस्ट टीचर की हो रही भर्ती, कल आवेदन का आखिरी मौका
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();