होशंगाबाद। शासकीय विद्यालयों के शिक्षक अब नए लुक में
नजर आएगें। शासकीय विद्यालयों में जल्द ही नए शैक्षणिक स्टाफ के लिए
ड्रेसकोड लागू कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त शैक्षणिक
शिक्षकों के लिए एक योजना तैयार की है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस
निर्णय को नए शैक्षणिक सत्र से लागू ेिकया जाएगा। ड्रेसकोड लागू करने के
पीछे नई पीढ़ी को पढ़ाई के साथ नैतिक संस्कार और अनुशासन की बात की जा रही
है। यह ड्रेसकोड नए सत्र के लागू किया जाएगा। जिसमें महिला शिक्षक कर्मीयों
के लिए महरून रंग का जैकेट एवं पुरूष शिक्षकों के लिए नेवी ब्लू रंग का
जैकेट ड्रेसकोड पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके ड्रेसकोड के साथ साथ
राष्ट्र निर्माता की नाम का बैच भी धारण किया जाएगा। उपसचिव स्कूल शिक्षा
विभाग केके द्विवेदी द्वारा लिखे गए पत्र में शिक्षकों को बेहतर समाज
निर्माण के साथ ही नई पीढ़ी को सभ्य नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाने
वाला बताया गया है। साथ शिक्षकों को उनके दायित्वों का भी आभास कराया गया
है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को लिखे पत्र में कहा गया है कि नई पीढ़ी
में ज्ञान संचेतना, मूल्य चेतना, नैतिक संस्कार बोध तथा आदर्श बोध जागृत
करना शिक्षको का दायित्व है।
ड्रेस कोड से संस्थान की तरक्की के साथ-साथ अनुशासन व कत्र्तव्य बोध बढ़ेगा
विभाग
का मानना है कि किसी भी संस्थान की तरक्की में अनुशासन और कर्तव्य बोध को
बढ़ाने के लिए एक सा ड्रेसकोड होना जरूरी है। कार्य के समय एक सी पोशाक की
एकरूपता से न सिर्फ उन सेवाओं से जुड़ाव होता है, बल्कि व्यक्तित्व का अंतर
भी खत्म हो जाता है। विभाग ने इस संबंध में मप्र पंचायत अध्यापक संवर्ग
(नियोजन एवं सेवा की शर्तें) नियम 2008 के नियम 8-छ के अंतर्गत प्रदेश के
सभी विद्यालयों के शैक्षणिक संवर्ग की महिलाओं को महरुन तथा पुरुष को नेवी
ब्लू कलर की जैकेट नियमित रूप से पहनकर विद्यालय आने तथा राष्ट्र निर्माता
की नाम का वेच धारण करने संबंधी अपेक्षा आयुक्त से की है।
शिक्षकों की होगी विशेष पहचान
शासकीय
विद्यालयों के शिक्षको के लिए ड्रेसकोड के आदेश आ चुके है। ड्रेसकोड नए
सत्र एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। अगर ड्रेस कोड लागू होता है तो अच्छी
बात है। इससे शिक्षकों की विशेष पहचान होगी साथ ही सभी शिक्षकों में नई सोच
आएगी।
अनिल वैध्य, जिला शिक्षा अधिकारी, होशंगाबाद
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();