Recent

Recent News

शिक्षकों काे पहली बार ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा विभाग

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को उनकी अध्यापन गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 20 फरवरी को शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा।
जिसमें मिडिल, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की प्रतिदिन पांच घंटे तक क्लास लगेगी। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाएगा। जिसमें भाषा एवं बाल मनोविज्ञान के जानकार ऑनलाइन शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में बच्चोंं की अभिरुचि जागृत करने की ट्रिक समझाएंगे।शिक्षकों के अध्यापन कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है।

जिले में 1165 सरकारी स्कूल संचालित है। लेकिन इनमें शासकीय माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है। वर्तमान में करीब 90 अंग्रेजी विषय के शिक्षक विभिन्न स्कूलों में पदस्थ है। इन सभी शिक्षकों को 20 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंग्रेजी विषय में अधिकतर सरकारी स्कूल के कई बच्चे अब तक फेल साबित हो रहे है। यही स्थिति पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हैं। इसलिए राज्य शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले विशेष प्रशिक्षण में सभी अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

अंग्रेजी विषय में फेल हो रहे बच्चे : प्रशिक्षण में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को बताया जाएगा कि वह बच्चों को अंग्रेजी विषय किस तरीके से समझाएं। इंग्लिश के शब्दों का हिंदी में सरल अनुवाद करने की बारीकियां बताई जाएगी। शब्द और व्याकरण का ज्ञान बच्चों की मस्तिष्क में आसान तरीके से पहुंचाने की ट्रिक मास्टर ट्रेनर इन शिक्षकों को बताएंगे। इसमें शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे।

अंग्रेजी विषय के शिक्षण में गुणवत्ता लाने के लिए 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण

हाईस्कूल में क्लास लगाकर छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराते शिक्षक।

पहली बार ऑनलाइन होगा शिक्षकों का प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार यह प्रशिक्षण ऐसा होगा, जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा ऑनलाइन शिक्षकों को ऑनलाइन दिया जाएगा। अब तक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित नहीं किया गया। पूरे 5 घंटे एक साथ शिक्षकों का यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें मास्टर ट्रेनर भोपाल से बैठकर जिले के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();