ग्वालियर हाई स्कूल से हायर सेकंडरी तथा कॉलेजों में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर
विषयों के टीचिंग के लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में पीजी
(स्नातकोत्तर) अनिवार्य है। जेयू व उससे संबद्ध ग्वालियर-चंबल संभाग के 450
कॉलेजों में पीजी की कुल 6600 सीटें हैं।
इनमें से माइक्रोबायोलॉजी,
बायोकेमिस्ट्री, मैथ्स आदि विषयों की मास्टर डिग्री के लिए तो छात्रों की
वेटिंग है, लेकिन उर्दू, संस्कृत और सेल्फ फाइनेंस जैसे विषयों में
स्नोतकोत्तर कोर्स की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भर पा रही हैं। जेयू के
परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की जानकारी तो और भी चौंकाने वाली है। वर्ष 2017
में संस्कृत, सोशोलॉजी आदि 20 विषयों में रिजल्ट 60 प्रतिशत ही रहा।
DB Star
exclusive
वर्ग एक में पीजी जरूरी
 हम स्कूल शिक्षा विभाग की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित
कराएंगे। रूल बुक मिलते ही विज्ञापन जारी हो जाएगा। वर्ग एक संविदा शिक्षक
पद के लिए आवेदक का पीजी होना जरूरी है।  एके भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक,
पीईबी
2968 पदों पर होगी भर्ती
मप्र लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 2968 पदों पर भर्ती
करने जा रहा है। 30 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाना है। इनमें
हिंदी से लेकर समाजशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं।  दिनेश जैन, उप सचिव मप्र
लोक सेवा आयोग
कम हो रही है छात्रों की संख्या
 छात्रों का रुझान ट्रेडिशनल सब्जेक्ट जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री,
मैथ्स आदि सब्जेक्ट की ओर बढ़ा है। सेल्फ फायनेंस के कोर्स जैसे कंप्यूटर
साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन सहित संस्कृत, इतिहास जैसे विषयों मेे छात्र कम
एडमिशन ले रहे हैं। हम सेमिनार आदि के जरिए छात्रों की काउंसिलिंग करेंगे,
जिससे वे सभी विषयों मेें एडमिशन ले।  डॉ. संगीता शुक्ला, कुलपति, जीवाजी
यूनिवर्सिटी
पीएससी करेगा भर्ती
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त 2968 पदों पर उच्च शिक्षा
विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को
अधिकृत किया है। पीएससी ने विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सेल्फ फाइनेंस, फिजिकल, कुछ ट्रेडिशनल कोर्स में योग्य स्नातकोत्तर डिग्री
के बाद पीएचडी व नेट क्वालीफाई की कमी है। इसके कारण फिर से कुछ पद खाली
रह सकते हैं।
सांकेतिक
हजार शिक्षकों की चयन प्रक्रिया
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड को संविदा शिक्षक
कर्मी के वर्ग एक, दो व तीन के 31 हजार रिक्त पदों को भरने की जिम्मेदारी
सौंपी है। बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। संविदा शिक्षक वर्ग एक
में 11 हजार पद हैं, जिनके लिए योग्यता पीजी है। वर्ग दो व तीन में 20 हजार
पद हैं। ऐसे में संस्कृत, उर्दू, इतिहास व समाजशास्त्र में योग्य टीचर का
चयन मुश्किल हो सकता है। दरअसल, इन विषयों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
योग्य युवा पदों की संख्या के हिसाब से कम हैं।
जेयू में सीटें व छात्रों की विषयवार स्थिति
विषय सीटें छात्र
इंटरनेशनल रिलेशन 10 00
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 25 04
संस्कृत साहित्य 10 00
कंप्यूटर एप्लिकेशन 22 00
कंप्यूटर साइंस 275 66
इलेक्ट्रॉनिक्स 10 00
इंड्रस्ट्रियल केमिस्ट्री 15 04
जूलॉजी 350 136
माइक्रोबायोलॉजी 125 69
न्यूरोसाइंस 10 06
नोट: यह स्थिति वर्ष 2017 की है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();