दरअसल, प्रदेश में लगभग दो दशक से शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर आंदोलनरत अध्यापक संवर्ग को रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने का एलान कर दिया। लेकिन इस एलान का अध्यापकों ने स्वागत करने के बजाय आदेश का मांग करने लगे।
पढ़ें-CM शिवराज ने दिया शिक्षकों को तोहफा, बोले- शिक्षा विभाग में होगा संविलियन
जिले के अस्पताल चौरारे पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों अध्यापकों का कहना है कि हम लोगों को घोषणा नहीं, आदेश चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री जी ऐसी घोषणाएं करते ही रहते हैं। हमें जब तक आदेश नहीं मिल जाता, तब तक उनकी घोषणा पर भरोसा नही है। साथ ही अध्यापकों का कहना है कि हमें चुनाव से पहले आदेश चाहिए नहीं तो हम अनशन जारी रखेंगे।