Advertisement

रात में फोन पर मां को दी संविलियन की खुशखबरी और सुबह हो गई मौत

जबलपुर: संविलियन मंजूरी की मांग को लेकर भोपाल गए शिक्षा कर्मी शिक्षक की आज सुबह लौटते वक्त मदनमहल स्टेशन के प्लेटफार्म-2 में उतरते समय टेÑन से कटकर मौत हो गई। साथी शिक्षक की मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। साथी शिक्षकों ने बताया कि सरकार की संविलियन मंजूरी की घोषणा के बाद सब बहुत खुश थे। मृतक देवेंद्र ने कल देर शाम फोन पर मां को बताया था कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है।
अब मुझे भी शिक्षकों जैसे पूरी शासकीय सुविधाएं और वेतन मिलेगा। प्लेटफार्म में हुई मौत के बाद साथी शिक्षकों ने देवेंद्र के घर बालाघाट में फोन कर हादसे की सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक बालाघाट निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र बिसेन जबलपुर जिले के कटंगी प्राथमिक स्कूल मोहला जनशिक्षा केंद्र बोरिया में पदस्थ था। पंचायत एवं नगरीय निकायों से जुड़े शिक्षा एवं संविदा कर्मी संविलियन मंजूरी के लिए हड़ताल कर भोपाल में डेरा डाले हुए थे। रविवार शाम करीब 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के करीब पौने 3 लाख कर्मियों को शिक्षक अनुरूप तबादला नीति का लाभ, वरिष्ठता, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य लाभ दिए जाएंगे। सीएम की घोषणा के बाद कर्मियों सहित उनके परिवारों में त्योहार जैसे खुशी की लहर थी। इसी बीच युवा कर्मी की मौत से साथी कर्मियों चेहरे मायूस हो गए।
संविलियन की जंग जीता, मौत से हारा
साथी शिक्षकों ने बताया कि देवेंद्र बिसेन ने हड़ताल के दौरान बहुत सक्रिय था। संविलियन मंजूरी की जंग में देवेंद्र जीत गया,लेकिन दुर्भाग्यवश वह मौत से हार गया।
स्कूल में थी स्वागत की तैयारी
बताया जाता है कि संविलियन मंजूरी की घोषणा होने के बाद कटंगी-मझौली क्षेत्र से देवेंद्र के पास बधाई के बहुत फोन भी आ रहे थे। प्राथमिक स्कूल मोहला में आज उनके संविदा शिक्षक अन्य साथी जो भोपाल नहीं पहुंच पाए भव्य स्वागत की तैयारी करने की तैयारी में थे। 

अमरावती एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक मृत
मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 7.30 बजे एक 30 वर्षीय युवक अमरावती एक्सप्रेस से रन ओवर हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेल डॉक्टर एल भटनागर ने प्राथमिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर आज सुबह करीब 7.30 बजे उस समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जब एक युवक अमरावती-जबलपुर एक्सपे्रस की चपेट में आ गया। यात्री कुछ कर पाते उसके पहले युवक की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि टेÑन क्रमांक 12159 अमरावती एक्सपे्रस सुबह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्रवेश कर रही थी तभी 30 वर्षीय युवक कोच क्रमांक 12111 की चपेट में आ गया। इस घटना से उसकी मौके पर मौत हो गई।
अज्ञात है मृतक....
इस संबंध में जीआरपी ने बताया है कि घटना की सूचना डिप्टी एसएस से मिली है। मौके पर मृत युवक का मुआवना किया गया, लेकिन उसके पास कोई पहचान नहीं मिली। इस संबंध में जांच की जा रही है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook