रतलाम। संविदा शिक्षक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करके अध्यापक
संवर्ग में संविलियन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को एक बार फिर झटका लगा है।
सात संविदा शिक्षकों को शुक्रवार को साक्षात्कार और लिखित परीक्षा देने के
लिए जिला पंचायत बुलाया गया था।
इनमें से छह पहुंचे और जो पहुंचे थे उनमें से जो लिखाया गया वह भी ये शिक्षक सही नहीं लिख पाए और तीन फेल हो गए। सामान्य शब्द युधिष्ठिर और धृतराष्ट्र जैसे शब्द आए दिन कानों में सुनाई देते हैं लेकिन इन शिक्षकों को ये शब्द भी लिखना नहीं आया। एक शिक्षिका जो पहली और दूसरी कक्षा के सारे विषय पढ़ाती है उसे अंग्रेजी में टीचर शब्द लिखने को कहा गया तो वह यह शब्द भी नहीं लिख पाई।
इन्होंने ली परीक्षा
जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा के चैंबर मेें नवीन कन्या उमावि की प्राचार्य ममता अग्रवाल, सेजावता के आफाक सिद्धिकी और आदिवासी विकास विभाग के प्राचार्य राजेंद्र पुष्पद ने सभी से मौखिक चर्चा की और लिखित में परीक्षा ली। इसमें पहले भी कई बार फेल हो चुके शिक्षक इस बार फिर से फेल हो गए। इतनी दक्षता भी इनमें नहीं है कि ये लोग सामान्य शब्द भी सही लिख सके। सूत्र बताते हैं कि सीईओ सोमेश मिश्रा ने गलत शब्द लिखने वालों को यहां तक कह दिया कि भाई लोग सही लिख दो और पास हो जाओ। इससे तुम्हारा वेतन ही बढऩे वाला है किसी दूसरे का नहीं।
---------
पास वालों के आदेश देंगे
सात संविदा शिक्षकों को इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इनमें से छह पहुंचे जिनकी परीक्षा ली गई। परीक्षा में सही नहीं लिखने पर तीन फेल हो गए और तीन पास हुए हैं। जो पास हो गए हैं उनके संविलियन के आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे और जो पास नहीं हो पाए हैं उन्हें फिर से पास होने का मौका दिया जाएगा।
सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत
इनमें से छह पहुंचे और जो पहुंचे थे उनमें से जो लिखाया गया वह भी ये शिक्षक सही नहीं लिख पाए और तीन फेल हो गए। सामान्य शब्द युधिष्ठिर और धृतराष्ट्र जैसे शब्द आए दिन कानों में सुनाई देते हैं लेकिन इन शिक्षकों को ये शब्द भी लिखना नहीं आया। एक शिक्षिका जो पहली और दूसरी कक्षा के सारे विषय पढ़ाती है उसे अंग्रेजी में टीचर शब्द लिखने को कहा गया तो वह यह शब्द भी नहीं लिख पाई।
इन्होंने ली परीक्षा
जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा के चैंबर मेें नवीन कन्या उमावि की प्राचार्य ममता अग्रवाल, सेजावता के आफाक सिद्धिकी और आदिवासी विकास विभाग के प्राचार्य राजेंद्र पुष्पद ने सभी से मौखिक चर्चा की और लिखित में परीक्षा ली। इसमें पहले भी कई बार फेल हो चुके शिक्षक इस बार फिर से फेल हो गए। इतनी दक्षता भी इनमें नहीं है कि ये लोग सामान्य शब्द भी सही लिख सके। सूत्र बताते हैं कि सीईओ सोमेश मिश्रा ने गलत शब्द लिखने वालों को यहां तक कह दिया कि भाई लोग सही लिख दो और पास हो जाओ। इससे तुम्हारा वेतन ही बढऩे वाला है किसी दूसरे का नहीं।
---------
पास वालों के आदेश देंगे
सात संविदा शिक्षकों को इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इनमें से छह पहुंचे जिनकी परीक्षा ली गई। परीक्षा में सही नहीं लिखने पर तीन फेल हो गए और तीन पास हुए हैं। जो पास हो गए हैं उनके संविलियन के आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे और जो पास नहीं हो पाए हैं उन्हें फिर से पास होने का मौका दिया जाएगा।
सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत