Advertisement

इनके वेतन में आया झंझट तो सरकार ने बता दी वजह

छिंदवाड़ा. अध्यापकों को छटवां वेतनमान दिए जाने के मामले में वरिष्ठता निर्धारण सेवा अवधि की गणना का पेंच आ गया है। इस मामले को पांढुर्ना विधायक जतन उइके ने विधानसभा में सवाल उठाया तो सरकार ने भी इसका जवाब दिया।


विधायक ने अध्‍यापक संवर्ग को छठवां वेतनमान के छिंदवाड़ा जिले में भुगतान और आ रही बाधाएं के समाधान की जानकारी मांगी थी। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिले में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया गया है। संवर्ग में वरिष्‍ठता निर्धारण सेवा अवधि की गणना वेतन वृद्धि की गणना में विसंगति/त्रुटि के कारण अंतर की स्थिति निर्मित हुई है। इसके समाधान के लिए उदाहरण सहित स्‍पष्‍टीकरण जारी करने की कार्यवाही प्रचलित है। 31 दिसम्बर 2016 की स्‍िथति में संविदा शाला शिक्षक से अध्‍यापक संवर्ग में संविलियन के लंबित प्रकरणों की संख्‍या निरंक है।


वित्तीय घोटाले में पूर्व बीएमओ से होगी वसूली

सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चौरई में वर्ष 2012-13 से अगस्‍त 2014 के मध्‍य रोगी कल्‍याण समिति में हुए घोटाले के दोषी पूर्व बीएमओ डॉ.प्रमोद वाचक से 2.58 लाख रुपए की वसूली की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रूस्तम सिंह ने विधानसभा में चौरई विधायक रमेश दुबे के सवाल पर दी। विधायक ने शिकायत की जांच और वित्‍तीय अनियमितता के दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का मामला उठाया था। इस पर मंत्री ने बताया कि इस संदर्भ में उप संचालक, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर द्वारा जांच में तत्कालीन विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद वाचक द्वारा वित्तीय अनियमितता करना पाया गया। इस पर 2 लाख 58 हजार 863 रुपए के अभिलेख एवं वाउचर उपलब्ध नहीं कराने के लिए डॉ. प्रमोद वाचक से राशि की वसूली की जा रही है। आगे विभागीय जांच के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।


अस्थायी कर्मचारियों को पीएफ भुगतान

चौरई विधायक रमेश दुबे ने स्वास्थ्य केन्द्रों में अस्थायी कर्मचारियों के मासिक मानदेय/पारिश्रमिक/वेतन से कोई पीएफ की राशि कटौती की जानकारी मांगी। इस पर लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि एनएचएम मद से 479 एवं रोगी कल्याण समिति मद से 331 अस्थायी कर्मचारी नियुक्त किए गए। आउट सोर्स से रखे गए कर्मचारियों की ठेकेदार द्वारा काटी गई पीएफ. की राशि का भुगतान न करने के संबंध में सीएमएचओ की जांच कमेटी गठित है। एजेंसी का ठेका अक्टूबर 2016 से समाप्त कर दिया गया है। पीएफ राशि का भुगतान करने के लिए संबंधित फर्म को निर्देश दिए गए हैं।


मजरे-टोलों के बच्चों को साइकिल नहीं

परासिया विधायक सोहन बाल्‍मीक ने वर्ष 2016-17 में मजरे/टोलों में निवासरत बच्‍चों को साइकिल की पात्रता प्राप्‍त नहीं होने का मामला उठाया। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि सत्र 2016-17 में शासन के निर्देशों में मजरे टोले के बच्‍चों को साइकिल वितरण का प्रावधान नहीं हैं। आगे प्रस्‍ताव विचाराधीन हैं।बस्ती विकास योजना की स्वीकृति- विधायक ने अनुसूचित जाति बस्‍ती विकास योजनान्‍तर्गत वर्ष 2016-17 में परासिया विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी मांगी। इस पर आदिम जाति कल्याण मंत्री ने बताया कि योजना में 164.43 लाख का बजट स्‍वीकृत किया गया। परासिया के कुल 37 प्रस्‍ताव में से 7 कार्यों की स्‍वीकृति दी गई है।

संविदा पात्रता परीक्षा की घोषणा नहीं

विधायक बाल्मीक के प्रश्न पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि संविदा पात्रता परीक्षा वर्ष 2017 की घोषणा नहीं की गई है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook