Advertisement

अध्यापक संवर्ग को संविलियन करने की नीति नहीं, वेतन विसंगति सुधारने की कार्रवाई चल रही

स्थानीय निकाय के कर्मचारी होने से अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने की नीति नहीं है। सहायक शिक्षकों को पदोन्नत अथवा पदनाम दिए जाने की कार्रवाई चल रही है।
अध्यापकों को छठे वेतनमान में वरिष्ठता निर्धारण, सेवा अवधि की गणना और वेतनवृद्धि की गणना में विसंगति व त्रुटि के कारणों से आए अंतर की स्थिति को सुधारने की कार्रवाई भी शासन स्तर पर चल रही है।

यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने बुधवार को विधानसभा में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रश्न के जवाब में दी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह ने बताया पिछले वर्षों में शासन द्वारा जन स्वास्थ्य रक्षकों के प्रोत्साहन की योजना प्रारंभ की गई थी, लेकिन वित्तीय संसाधनों की सीमित उपलब्धता के कारण इसे क्रियान्वित नहीं किया जा सका। एक अन्य प्रश्न पर मंत्री रूस्तमसिंह ने बताया तीन सालों में जावरा विस क्षेत्र में स्वास्थ सेवाओं के विस्तार, उन्नयन के लिए साढ़े तीन करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं। आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने जानकारी दी जावरा विस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तीन करोड़ से ज्यादा के कार्यों को स्वीकृति मिली है। कुछ काम पूरे हो गए। कुछ चल रहे हैं।

कालूखेड़ा ने विधानसभा में उठाया मॉडल स्कूल में अनियमितता का मामला

मुंगावली विधायक महेंद्रसिंह कालूखेड़ा ने मॉडल स्कूल में हुई अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा सिंह इंटरनेशनल सिक्युरिटी के राजेश राठौर 2 मई 2015 से उपस्थित नहीं हुए। फिर भी उपस्थिति बताकर मई-जून का भुगतान किया। इस पर क्या कार्रवाई हुई। स्कूल में संगीत व पुस्तकालय सहायक के पद स्वीकृत नहीं है। फिर भी संगीत शिक्षक गौरव वर्मा, पुस्तकालय सहायक पंकज सोनी को अंशकालिक नियुक्ति देकर किस आधार पर भुगतान किया गया। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने जानकारी दी सिक्युरिटी की गलत उपस्थिति प्रमाणित करने पर तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य यशपालसिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। अंशकालिक नियुक्ति की विधिवत अनुमति प्रदान की गई थी। इसलिए निर्धारित मानदेय भुगतान हुआ। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook