ग्वालियर. ग्रेजुएट
छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग सत्र 2017-18 में नौकरी के नए विकल्प
खोलने जा रहा है। विभाग ने इंटरनेशनल कंपनी विप्रो, टीसीएस और एलएनटी से
करार किया है। ये कंपनियां अंचल में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित कर कर्मचारियों
की भर्ती करेंगी, जिसका वार्षिक पैकेज 4 लाख से साढ़े 4 लाख तक रहेगा।
खास
बात ये है कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों की
वर्किंग क्षमता का पता लगाने के लिए सिर्फ मौखिक इंटरव्यू लेंगे और चयनित
लोगों को कंपनी की ओर से एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 2
लाख से 2.5 लाख तक का भुगतान किया जाएगा। एक साल बाद उन्हें तय वेतन
मिलेगा। विप्रो कंपनी की मांग बीटेक छात्र हैं। कंपनी इन लोगों को अपने
यहां एमटेक करने का मौका भी देगी। वहीं टीसीएस और एलएनटी बीए, बीएससी और
एमएससी पास लोगों को जॉव का मौका देगी।
ऐसे करना होगा आवेदन
ग्रेजुएशन
कर चुके या फायनल के छात्र अपने जिले के लीड कॉलेज प्राचार्य को आवेदन कर
सकेंगे। आवेदन की तिथि उच्च शिक्षा विभाग तय करेगा, जिसे एडमिशन प्रक्रिया
के बाद जुलाई में घोषित किया जाएगा। इसके बाद सभी आवेदनों की डिटेल
प्राचार्य विभाग को देंगे और यहां गठित कमेटी पूरा डाटा कंपनियों को
भेजेंगे। इसके बाद कंपनी संबंधित जिले के लीड कॉलेज में अपना कैंपस आयोजित
करेगी। कैंपस में चयनित छात्र को एक सप्ताह के अंदर ट्रेनिंग पर भेजा
जाएगा।
छात्रों को मिलेगा देश भर में काम का मौका
कैंपस
प्लेसमेंट में चयनित छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करेंगे। विप्रो
अपने कर्मचारियों को बैंगलौर और पुणे, एलएनटी कंपनी मप्र सीमा पर बसे
जिलों में तथा टीसीएस कंपनी अपने गुजरात में बने दफ्तरों में कर्मचारियों
की सेवा लेगी।