कोतमा।
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के शासकीय जमुना कॉलरी विद्यालय की कक्षा 11वीं की
17 वर्षीय छात्रा ने अपने ही स्कूल के शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की
शिकायत थाने में दर्ज है। जिसमें छात्रा का कहना है कि पिछले कई महीनों
शिक्षक द्वारा छेडख़ानी करते हुए अश्लील बातें की जा रही थी। छात्रा की
शिकायत पर पुलिस ने सम्बंधित शिक्षक के खिलाफ धारा 354 (1)एंव लैंगिक अपराध
से बालको का सरंक्षण अधिनियम की धारा 11 (1) 12 के तहत मामला दर्ज कर
विवेचना कर रही है। थाना प्रभारी केके त्रिपाठी का कहना है कि इस सम्बंध
में छात्रा अपने परिजनों के साथ 3 फरवरी को थाना पहुंची थी, जहां छात्रा ने
शिक्षक द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से बातचीत करते हुए अश्लील शब्दों का
प्रयोग कर रहा था। साथ ही किशोरी से 18 वर्ष के पूर्ण होने पर शादी करने की
बात कहता था। बताया जाता है कि इस सम्बंध में नाबालिक द्वारा पूर्व में
परिजनों को सूचना देने पर शिक्षक को समझाईश दी गई थी। इसके बाद भी फोन से
बातचीत कर अश्लील हरकत कर रहा था। पुलिस के अनुसार शिक्षक शादी शुदा तथा एक
बच्चे का पिता भी है।
घटना शर्मनाक है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
विजय प्रताप सिंह परिहार, एसडीओपी कोतमा