Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। सोमवार को अतिथि शिक्षकों ने धरनास्थल कन्या नवीन क्लब ग्राउंड पर बैठक कर वहां से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच कर अतिरिक्त तहसीलदार गीतांजलि शर्मा एवं तहसील कार्यालय से विधायक कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विधायक कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों को गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने की मांग की गई। इसमें उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा बीते कई वर्षों से सार्वजनिक मंच, रैलियों, ज्ञापन आवेदन देते समय हमारे उज्जवल भविष्य के लिए कई प्रकार के वायदे किए हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक संख्या में किए गए आंदोलन प्रदर्शनों के बावजूद हमारे हितों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
ज्ञापन में आगे मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अतिथि शिक्षकों ने उल्लेख किया है कि आपके द्वारा दिए गए बोनस अंको का बहिष्कार करते हुए आगामी संविदा शाला शिक्षक परीक्षा को रद्द किया जाए और हमारी गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा ली जाए। गत 30 जनवरी को छतरपुर जिले के नौगांव में मुख्यमंत्री से लोकतांत्रिक ढंग से अपनी नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों के ऊपर सरकारी तंत्र द्वारा बेजा कार्रवाई का हम विरोध करते हैं।

कृपया कर इन पर कार्रवाई न की जाए हमारी नियमितीकरण की मांगों में हम अतिथि शिक्षकों द्वारा बीते 175 दिन अर्थात पांच माह 28 दिन से गाडरवारा क्लब ग्राउंड में धरना सत्याग्रह किया जा रहा है एवं आज 6 फरवरी 2017 को गाडरवारा शहर में रैली निकालकर आप का ध्यान आकर्षण करते हुए हमारी नियमितीकरण की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सोनी, मधुबाला द्विवेदी, संतोष अहिरवार, राहुल राजपूत, रेवाराम, दुर्गेश, अखिलेश कौरव, डालचंद्र, संदीप कौरव, लुकमान, संदीप साहू, प्रदीप नाइक, नरेंद्र राजपूत सहित अनेक अतिथि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook