Advertisement

म.प्र.के अतिथि भुखे मरने की कगार पर........अमित शाह जी

आदरणीय अमित शाह जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी।

मे भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा मे विश्वास करता था, ओर आज तक पुर्ण आस्था के साथ हरदम पार्टी के साथ खडा रहता था, किंतु बेहद अफसोस ओर निराशा के साथ कहना चाहता हु कि अब मेरी पार्टी की कथनी ओर करनी मे समानता नही दिखाई दे रही,आदरणीय शाह जी, आप उत्तर प्रदेश मे प्रचार के दोरान अतिथी शिक्षको के नियमितिकरण की बात कहते हो ,किंतु आपकी पार्टी शासित म.प्र.के अतिथि भुखे मरने की कगार पर हे, आपके शिवराज से इच्छा मृत्यु मांग रहे हे वो आप नही देख पा रहे।
सच तो ये हॆ कि आपके शिवराज ने मिडिया को भी डरा दिया हे, वो सिर्फ चाटुकारिता मे लगा हे।
भयभीत हॆ क्योंकि खुनी व्यापम को देखा हे।
मगर अब हमारे भविष्य से जुडा प्रश्न हे, हमारे अस्तित्व की लडाई हे,तो अब हम भी प्रदेश मे आपका चेहरा उजागर कर देंगे।
चाल,चरित्र ओर चेहरे की बात करने वाली पार्टी का असली चेहरा बेनकाब होगा,क्योकि अब हमारा मोहभंग हो चुका हॆ।
धन्यवाद
म.प्र. का एक आम अतिथि शिक्षक
इस msg. को जितना हो सके अतिथि हित मे forward करो ।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook