Advertisement

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ म.प्र. : सरकार हमे थकाना चाहती है , हमारे धेर्य की परीक्षा ले रही है

( संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ म.प्र. ) - साथियों यह समय अति महत्वपूर्ण समय है , हमारे रोजगार पर संकट गहरा रहा है , अब इस समय मे समस्त अतिथि शिक्षकों को अपनी पूर्ण ताकत लगानी होगी , सरकार हमे थकाना चाहती है , हमारे धेर्य की परीक्षा ले रही है ,
नित्य प्रतिदिन सरकार की और से हम पर दबाव बनाया जा रहा है , की जो वर्तमान समय मे पूरे प्रदेश मे अतिथि शिक्षक विधालय का बहिष्कार , धरना प्रदर्शन और जिलों मे तिरंगा मार्च कर रहे है वो बंद हो , साथियों शासन प्रशासन पर गहरा दबाव बना हुआ है तनिक भी अब विचलित नही होना है यह संघर्ष हमारा निर्णायक सिद्ध होगा । यह संघर्ष हमारा जन जन तक पहुंच रहा है , सभी का जनसमर्थन अतिथि शिक्षक संघर्ष को प्राप्त हो रहा है , गत 9 वर्ष के सेवाकाल मे समस्त अतिथि शिक्षकों ने संगठन के शीर्ष नेतृत्वदाता व शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया है , परिणामस्वरूप अतिथि शिक्षकों को मायूसी ही हाथ लगी है अब वर्तमान समय जागरुक , साहसी जिला दायित्व कर्ताओं , के मार्गदर्शन मे आम और खास अतिथि शिक्षकों ने इस संघर्ष की नींव रखी है जिसका व्यापक असर जनमानस , इलेक्ट्रानिक मीडिया कवरेज के माध्यम से हो रहा है , पीडा अतिथि शिक्षकों की सरकार भी महसूस कर रही है , जनप्रतिनिधि , विधायकगढ मे सचेत है क्योंकि आमजन की पीडा यदि इनके द्वारा उचित मंच पर नही उठाई जाएगी तो साथियों हम इनका निकट भविष्य के चुनाव मे पूर्ण रुप से विरोध करेंगे । साथियों पूर्व समय के अनुभव से सचेत रहे , माध्यम खडे किये जा रहे ताकि अतिथि शिक्षकों का वर्तमान समय मे प्रभावशाली संघर्ष को कैसे कमजोर किया जाऐ , स्वविवेक निर्णय आप सभी को लेना है , प्रभावशाली संघर्ष पर आगे बढते रहो साथियों , दिनांक 20 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है इस बीच हमारा यह संघर्ष पूर्ण रुप से सबाब पर होना चाहिये ताकि अब तक हमारे द्वारा जिन विधायक प्रतिनिधियों को हम सहयोग करते रहे वो हमारी जायज मांग को विधानसभा सत्र मे पटल पर रखे व उचित नीति अतिथि शिक्षकों के हित मे बने जिससे हमारे स्थाई रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो साथियों जागरुक रहे । समस्त जिलों मे इस संघर्ष को और प्रभावशाली बनाऐ । भ्रमित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि आम अतिथि शिक्षकों का यह संघर्ष शांत हो जाऐ , भटक जाऐ । कुटनीतिक प्रभावों से सावधान रहे । जय अतिथि शिक्षक । ( प्रदेश मीडिया प्रभारी ) ।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook