भोपाल। ब्यूरो। आईपीएस अफसर राजेंद्र कुमार मिश्रा को
योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार पद से हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने उनकी
सेवाएं वापस गृह विभाग को सौंप दी है। उनकी जगह वित्त विभाग के सचिव
अनिरुद्ध मुखर्जी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रिनी जौहर मामले में आईपीएस अफसर अनिल गुप्ता ने राजेंद्र कुमार मिश्रा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था।
दूसरी ओर मंत्रालय में ओएसडी प्रभांशु कमल और रमेश थेटे का भी पुनर्वास हो गया है। प्रभांशु कमल और रमेश थेटे सहित छह आईएएस अफसरों के तबादला आदेश राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी कर दिए। प्रभांशु कमल को मुख्यमंत्री ने हमीदिया अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस पद से हटा दिया था।
प्रभांशु कमल की पदस्थापना के बाद अशोक शाह को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं रमेश थेटे को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग में सचिव बनाने के बाद सचिन सिन्हा भी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। मुख्यमंत्री के उपसचिव नंदकुमारम को विमानन विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास सेवा के अफसर संदीप शर्मा को जिला पंचायत भिंड का सीईओ बनाया गया है। वे विकास आयुक्त कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के पद पर थे।
इन अफसरों के हुए तबादले
नाम-- वर्तमान पदस्थापना-- नई पदस्थापना
प्रभांशु कमल-- ओएसडी, मंत्रालय-- अपर मुख्य सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
रमेश थेटे-- ओएसडी, मंत्रालय-- सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
एनपी डेहरिया-- सचिव, वन विभाग-- सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
ज्ञानेश्वर बी. पाटिल-- अपर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग-- एमडी, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रवीण सिंह अधयक-- सीईओ, जिला पंचायत, भिंड-- सीईओ, जिला पंचायत, उज्जैन
डॉ. फटिंग राहुल हरिदास-- सीईओ, जिला पंचायत, श्योपुर-- उप सचिव, जल संसाधन विभाग
रिनी जौहर मामले में आईपीएस अफसर अनिल गुप्ता ने राजेंद्र कुमार मिश्रा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था।
दूसरी ओर मंत्रालय में ओएसडी प्रभांशु कमल और रमेश थेटे का भी पुनर्वास हो गया है। प्रभांशु कमल और रमेश थेटे सहित छह आईएएस अफसरों के तबादला आदेश राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी कर दिए। प्रभांशु कमल को मुख्यमंत्री ने हमीदिया अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस पद से हटा दिया था।
प्रभांशु कमल की पदस्थापना के बाद अशोक शाह को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं रमेश थेटे को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग में सचिव बनाने के बाद सचिन सिन्हा भी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। मुख्यमंत्री के उपसचिव नंदकुमारम को विमानन विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास सेवा के अफसर संदीप शर्मा को जिला पंचायत भिंड का सीईओ बनाया गया है। वे विकास आयुक्त कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के पद पर थे।
इन अफसरों के हुए तबादले
नाम-- वर्तमान पदस्थापना-- नई पदस्थापना
प्रभांशु कमल-- ओएसडी, मंत्रालय-- अपर मुख्य सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
रमेश थेटे-- ओएसडी, मंत्रालय-- सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
एनपी डेहरिया-- सचिव, वन विभाग-- सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
ज्ञानेश्वर बी. पाटिल-- अपर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग-- एमडी, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रवीण सिंह अधयक-- सीईओ, जिला पंचायत, भिंड-- सीईओ, जिला पंचायत, उज्जैन
डॉ. फटिंग राहुल हरिदास-- सीईओ, जिला पंचायत, श्योपुर-- उप सचिव, जल संसाधन विभाग