Advertisement

ई-अटेंडेंस का विरोध करेगा शिक्षक संघ, आदेश स्वाभिमान के खिलाफ

प्राइमरी व मिडिल स्कूल के शिक्षकों की ई-अटेंडेंस अध्यापकों के स्वाभिमान के खिलाफ है। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश का शिक्षक संघ विरोध करेगा। यह बात मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने सोमवार को कही।
जिलाध्यक्ष सिकरवार पुरानी हाउसिंग कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संगठन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहती है लेकिन ड्यूटी के मुद्दे पर सरकार उन पर भरोसा नहीं करती। ई-अटेंडेंस सिर्फ शिक्षकों के लिए लागू की गई है। अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए क्यों नहीं। इसलिए ई-अटेंडेंस के आदेश का पूरे जिले में स्कूल स्तर पर विरोध किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जेल रोड चौराहे पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने के लिए कलेक्टर सहित मेयर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि शिक्षक संघ जिले भर में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से नशामुक्ति अभियान चलाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook