Recent

Recent News

अध्यापक विधानसभा का करेंगे घेराव, रोकेंगे ट्रेन

छतरपुर | अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन कराए जाने की लड़ाई चल रही है। सरकार शिक्षा विभाग को जहां खत्म करने में लगी है तो वहीं अध्यापक संघर्ष समिति शिक्षा विभाग का अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
विधानसभा सत्र के दौरान अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे और 26 फरवरी को रेल रोकने की योजना बनाई गई है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमल अवस्थी एवं राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित हुए अध्यक्षीय मण्डल के सदस्य ब्रजेश शर्मा, जगदीश यादव, मनोहर दुबे, राकेश नायक ने आपस में चर्चा के बाद निर्णय लिया कि जब तक सरकार अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं करती तब तक लड़ाई जारी रखी जाएगी। कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए इन पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के समय विधानसभा का घेराव करेगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();