Recent

Recent News

काउंसिलिंग पूरी, जरूरतमंद स्कूलों में जाएंगे 350 शिक्षक

लंबे समय से एक ही स्कूल में जमे शिक्षक आखिरकार जरूरतमंद स्कूलों में पहुंचा ही दिए गए। प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के 350 अतिशेष शिक्षकों को जरूरतमंद स्कूलों में भेजने के आदेश जल्दी ही जारी होंगे। युक्तियुक्तकरण के तहत चार दिन तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई है।
मंगलवार को मिडिल स्कूल के लिए काउंसिलिंग हुई। इसके लिए 99 शिक्षकों को बुलाया गया था। इनमें से 88 ही आए। 11 अनुपस्थित रहे। काउंसिलिंग में आए शिक्षकों को नजदीकी एवं जरूरतमंद स्कूलों में भेज दिया गया।

शिक्षकों ने स्वयं इसका चयन किया। नजदीकी स्कूल चयन में महिलाओं एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई। जो शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें विभाग अपने हिसाब से किसी भी स्कूल में भेज देगा। एक्सीलेंस स्कूल में चली काउंसिलिंग में उन 78 शिक्षकों को फिलहाल राहत मिल गई है जो सागर नगर में पदस्थ हैं। निकाय नहीं बदले जाने के कारण इन्हें काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया गया। इनका प्रस्ताव बनाकर जल्दी ही सरकार काे भेजकर मार्गदर्शन लिया जाएगा। हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के अतिशेष शिक्षकों एवं हेडमास्टर के लिए काउंसिलिंग 13 जनवरी को होगी। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();