Advertisement

पहले बीएड, डीएड और एमएड विद्यार्थियों पर नहीं थी बंदिश

इंदौर डीबी स्टार संविदा अध्यापक के तीनों वर्ग की परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। पदों की संख्या के मुताबिक एक पद के लिए 40 दावेदार होंगे। भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक मिलेंगे।
200 से 399 दिवस तक पढ़ाने का अनुभव होने पर 5 अंक, 400 से 599 दिन पढ़ाने पर 10 अंक और 600 दिन से अधिक दिवस पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को 15 बोनस अंक मिलेंगे।

भर्ती नियम सौंपने की तैयारी

शिक्षा विभाग के कहने पर पीईबी ने परीक्षा तारीख तो घोषित कर दी है लेकिन नियमावली जारी नहीं की है। भर्ती नियम लोक शिक्षण संचालनालय में तैयार हैं। बस पीईबी को उपलब्ध कराना है। विभागीय सूत्रों का कहना है, पीईबी को इसी सप्ताह भर्ती नियम सौंप देंगे।

गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन होगी परीक्षा

संविदा शिक्षकों की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां उजागर होने के बाद पहली बार अब ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। परीक्षार्थियों को शहर, स्थान, तारीख और अलग-अलग समय दिया जाएगा। उन्हें सवालों के जवाब ऑनलाइन देने होंगे। आवेदकों को परीक्षा फॉर्म और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन ही समिट करना होंगे। अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही जेनरेट किए जाएंगे, ताकि फर्जीवाड़ा न हो। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा के लिए हर शहर में हजारों कम्प्यूटर का इंतजाम करना पीईबी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।

शासन नए नियम पर कर रहा है विचार

यह सही है कि इस बार संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ बीएड, डीएड और एमएड कम्प्लीट करने वाले उम्मीदवारों को शामिल करने का फैसला हुआ है। हालांकि इस पर आपत्तियां आई हैं। शासन नए नियम पर विचार कर रहा है। फिलहाल इस संबंध में कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया गया है।  दीपक जोशी, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

हम सिर्फ परीक्षा लेते हैं

पीईबी सिर्फ परीक्षा आयोजित कर संबंधित विभाग के नियमों के अनुसार चयन करता है। संविदा अध्यापक भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने क्या नियम तय किए हैं, इस पर कुछ नहीं कह सकता। वैसे भी हमें विभाग से भर्ती नियम नहीं मिले हैं।  आलोक चौबे, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी

हमें भी मिले मौका

संविदा अध्यापक भर्ती में बीएड, डीएड और एमएड सेकंड (अंतिम) वर्ष के उम्मीदवारों को पात्र नहीं माना गया है। परीक्षा होने तक हमारा कोर्स कंपलीट हो जाएगा और हम पात्र हो जाएंगे। नए नियम से हमारा शिक्षक बनने का सपना टूट जाएगा। इस नियम को बदलकर हमें भी मौका मिलना चाहिए।  सौरभ, अंकिता, मनोज, सपना (सभी बीएड सेकंड ईयर) 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook