छिंदवाड़ा .
नियमितीकरण, संविलियन तथा अन्य मांगों को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ
ने तीन दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन मंगलवार को रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रैली के पूर्व संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा 17 दिसम्बर 2016 को भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में संगठन द्वारा मप्र सरकार से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमितीकरण किए जाने की मांग की है। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि आश्वासन दिए जाने के बाद भी मप्र शासन ने अब तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। 16 दिसम्बर 2016 तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तो अगले दिन से अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। उपरोक्त आंदोलन का कांग्रेस, व्यापारी, सौंसर के पूर्व विधायक रामराव महाले, समाजसेवी केपी दुबे, रूबीना गांधी आदि ने समर्थन करते हुए संगठन की मांगों को उचित बताया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कहार, मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया, राम वर्मा, सुनील विश्वकर्मा, हरिराम सूर्यवंशी, सर्वेश श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, उमाशंकर नागवंशी, रमाकांत पवार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
रैली के पूर्व संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा 17 दिसम्बर 2016 को भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में संगठन द्वारा मप्र सरकार से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमितीकरण किए जाने की मांग की है। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि आश्वासन दिए जाने के बाद भी मप्र शासन ने अब तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। 16 दिसम्बर 2016 तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तो अगले दिन से अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। उपरोक्त आंदोलन का कांग्रेस, व्यापारी, सौंसर के पूर्व विधायक रामराव महाले, समाजसेवी केपी दुबे, रूबीना गांधी आदि ने समर्थन करते हुए संगठन की मांगों को उचित बताया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कहार, मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया, राम वर्मा, सुनील विश्वकर्मा, हरिराम सूर्यवंशी, सर्वेश श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, उमाशंकर नागवंशी, रमाकांत पवार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।