Recent

Recent News

दीपावली से पहले नहीं मिलेगा छठवां वेतनमान

सीहोर. जिले के अध्यापक संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीपावली से पहले छठवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाएगा। शिक्षा विभाग में अब तक वेतनमान को लेकर कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। शिक्षा विभाग के अफसरों के इस रवैए के चलते जिले के शिक्षक दीपावली के इस उपहार से वंचित हो रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने एक जनवरी 2016 से अध्यापक संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को छटवें वेतनमान प्रदान करने के आदेश दिए है। सरकार के आदेश से यह वेतनमान अक्टूबर माह से प्रदान किया जाना है। अक्टूबर माह में 30 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण इस महीने वेतन 25 से 27 अक्टूबर के मध्य बांटने के आदेश प्रदेश सरकार ने सभी शासकीय कार्यालय को दिए है।

शिक्षा विभाग में भी वेतन निर्धारण का काम पूर्णकर लिया गया है, लेकिन अध्यापकों की माने तो इस वेतन में छटवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपने अधीन आने वाले सभी अध्यापक संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अक्टूबर माह के वेतन से ही छटवें वेतनमान का लाभ देने के आदेश पारित कर दिए है। अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष विश्वजीत त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि पड़ोसी जिलों के अध्यापकों को अक्टूबर के वेतन से ही यह लाभ दिया जा रहा है, लेकिन सीहोर जिले में अब तक इस पर कार्रवाई ही प्रारंभ नहीं हुई है। अब अध्यापक इस संशय में है कि तीन दिन में कार्रवाई और वेतन निर्धारण कैसे हो सकेगा?

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैैद्य ने कहा कि हमें जैसे ही आदेश प्राप्त हुए। हमने संकुल प्राचार्य को आदेश प्रेषित कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे। संकुल स्तर पर ही छटवें वेतनमान का निर्धारण किया जाना है। हम संकुल प्राचार्य से इसकी प्रगति की जानकारी लेकर दीपावली से पूर्व इसका वितरण कराने के प्रयास करेंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();