बालाघाट. शाला दर्पण एप के माध्यम से अधिकारियों के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाए गए आठ लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। सभी से लिखित में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डीईओ के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक जीसी साहू ने 3 सितम्बर को शाउमावि नेवरगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान कांता राहंगडाले, चेतना मेश्राम, एसके डहारे, पवन शुक्ला और अलका सखला शाला से अनुपस्थित पाए गए थे। नायब तहसीलदार पूर्णिमा भगत द्वारा 4 सितम्बर को शाउमावि बालक हट्टा का निरीक्षण किया गया था। इस शाला से संदेश जैन अनुपस्थित पाए गए। जपं बिरसा सीईओ ने सोनगुड्डा शाला का निरीक्षण किया था। जहां पर शाला की प्राचार्य नीलू राय अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार सहायक संचालक उद्यानिकी बिसेन द्वारा सालेटेका स्कूल के निरीक्षण के दौरान छाया गौतम अनुपस्थित पाई गई थी। इन सभी शिक्षकों को शाला से अनुपस्थित रहने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC