Recent

Recent News

मप्र में शिक्षकों के लिए मोबाइल एप

भोपाल, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने शिक्षकों को विभिन्न सेवाएं तथा शैक्षणिक कार्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। इस मोबाइल एप को नाम दिया गया है 'एम-शिक्षा मित्र'। आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) द्वारा बनाए गए एप में शिक्षकों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। 
यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग कर शिक्षक वेतन-पर्ची, विभिन्न योजनाओं के लिए शाला को भेजी गई राशि, स्कॉलरशिप, विभागीय आदेश, सकरुलर, जीपीएफ आदि जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। 


बयान के अनुसार, शिक्षकों को एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और उसकी स्थिति देखने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एप का उपयोग छुट्टी का आवेदन भेजने तथा ई-अटेंडेंस के लिए भी किया जाएगा।


बयान में कहा गया है कि एप को डाउनलोड कर शिक्षक और अधिकारी एक-दूसरे को मुफ्त एसएमएस कर सकेंगे। यही नहीं एप डाउनलोड करने वालों को 200 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी रहेगी। 

बयान के अनुसार, शिक्षकों को जिन अधिकारियों के मोबाइल नंबर नहीं मालूम होंगे, उन्हें उनके पद से एसएमएस करने की सुविधा एप में दी गई है। 

अन्य एप की तरह शिक्षक 'एप' को एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। 

शिक्षा विभाग ने प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शाला प्रभारी सभी शिक्षक के मोबाइल नंबर एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री पारस जैन ने इस एप को शिक्षकों के लिए उपयोगी बताते हुए एनआईसी की सराहना की है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();