MP News:शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों बनने का आज है लास्ट मौका आज तक ही कर सकेंगे स्कूल का चयन सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विकल्प चयन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। स्कूल विकल्प चयन के बाद आवेदकों को 10 सितंबर को मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे। आवंटित स्कूल में उपस्थिति 11 सितंबर से शुरू होगी। आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल में स्कूल विकल्प चयन की प्रक्रिया 4 सितंबर, 2024 से शुरू हुई थी।
जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षक व्यवस्था का समय सारिणी जारी कर दिया है। इस व्यवस्था के संबंध में लोक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
अतिथि शिक्षक का प्रमाण पत्र 14 सितंबर तक पूरा किया जाएगा
स्कूल प्रभारी जीएफएमएस पोर्टल पर 14 सितंबर, 2024 तक अतिथि शिक्षक के प्रमाण पत्र को अनिवार्य रूप से पूरा करेंगे। इस संबंध में जारी परिपत्र में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और क्लस्टर प्रधानाचार्य को उच्च-उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को भेजा गया है। दिशानिर्देशों की एक प्रति स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है।