Recent

Recent News

चयनित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के पैरों में गिरकर नियुक्ति पत्र मांगे - MP NEWS

 भोपाल। मध्यप्रदेश में सन 2018 से शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों ने आज शिक्षा मंत्री के पैरों में गिरकर

नियुक्ति पत्र की मांग की।मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज बैतूल में अन्न उत्सव बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए गए थे। यहीं पर एक महिला चयनित शिक्षक शिक्षा मंत्री के पैरों में गिर गई और नियुक्ति पत्र की मांग करने लगी। वह रो-रो कर अपनी दयनीय स्थिति बयां कर रही थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि चयनित शिक्षक 15 अगस्त का त्यौहार अपने विद्यालय में मनाएंगे परंतु आज दिनांक 7 अगस्त तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं।

पिछले दिनों जब चयनित शिक्षक शिक्षा मंत्री के बंगले पर मिलने के लिए आए तो उनके ऑफिस के कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली थी। इसके कुछ दिन बाद चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय पहुंचे और परिसर में मुख्य दरवाजे के सामने मुर्गा बंद कर अपनी सभी जाने अनजाने गलतियों के लिए माफी मांगते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की थी।

---

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();