भोपाल। मध्यप्रदेश में सन 2018 से शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों ने आज शिक्षा मंत्री के पैरों में गिरकर
नियुक्ति पत्र की मांग की।मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज बैतूल में अन्न उत्सव बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए गए थे। यहीं पर एक महिला चयनित शिक्षक शिक्षा मंत्री के पैरों में गिर गई और नियुक्ति पत्र की मांग करने लगी। वह रो-रो कर अपनी दयनीय स्थिति बयां कर रही थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि चयनित शिक्षक 15 अगस्त का त्यौहार अपने विद्यालय में मनाएंगे परंतु आज दिनांक 7 अगस्त तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं।2018 चयनित शिक्षक महिला अभ्यर्थी प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी के पैरों में गिरकर नियुक्ति की मांग करती है,, शिवराज जी इतना अपमान शिक्षकों का आप के पतन का मुख्य कारण होगा,, @ChouhanShivraj @AtulKum44267167 @KannojMahendra @OfficeofSSC @Chandra31067522 @PMOIndia pic.twitter.com/xm1JyKDmVc
— Sumit Maida (@sumit_maida) August 7, 2021
---
खुद को जिन बेटियों का मामा और भाई कहते है उन्हीं बेटियों को अपने पैरों तले रौंध रहे है शिवराज के मंत्री @Indersinghsjp
— Bharat Singh pippal (@BharatPippal) August 7, 2021
खुद के बेटे को विदेश में पढायेगे @ChouhanShivraj और गरीब के बच्चों को शिक्षक भी नहीं देंगे
चयनित शिक्षको को जोइनिंग दो।@OfficeOfKNath @pcsharmainc pic.twitter.com/2wwLW2Wtwp