इन्फोसिस इंदौर ने अपनी कैंपस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए मध्यप्रदेश में विशेषतः इंदौर के तकनीकी युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की है। यह भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
इच्छुक
अभ्यर्थी 12 अगस्त मध्य रात्रि तक आवेदन ई-मेल Rajani_231609@infosys.com
पर प्रेषित कर सकते हैं।ऐसे युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता बीई,बीटेक किसी भी
संकाय में एमई, एमटेक, एमसीए, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स,
मैथमेटिक्स, फिजिक्स, सांख्यकी, आईटी इनफार्मेशन है, आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी
2020 या 2021 बैच से पासआउट होना चाहिए। सभी तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों
को भी सलाह दी गई है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया में भाग
लेने के लिए प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिए आवेदक श्री द्वारकेश सराफ
नोडल अधिकारी आईटी विभाग इंदौर से सम्पर्क कर सकते हैं।