शिक्षक भर्ती : नए सत्र में जिले को मिल सकते हैं 200 शिक्षक, पात्रता
परीक्षा के बाद जोड़े दो नए प्रावधान, आवेदक कम्प्यूटर सेंटरों में अपडेट
करा रहे प्रोफाइल
10 फीसदी सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोरों को मिलेगा आरक्षण।
50 फीसदी महिलाओं को हर वर्ग में दिया जाएगा आरक्षण का लाभ
25 प्रतिशत पद कु ल पदों में से अतिथि शिक्षकों के लिए रहेंगे आरक्षित
07 फरवरी है आर्थिक रुप से कमजोरों के पंजीयन की अंतिम तिथि
बुरहानपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग को नए शिक्षण सत्र में राहत मिलने की उम्मीद है। प्रोफे शनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा 2019 में ली गई पात्रता परीक्षा में उत्तीण हुए अभ्यर्थियों में से जिले को वर्ग एक और दो के करीब 200 शिक्षक मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए पीईबी ने प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए कें
द्र नियुक्त कि या गया है। प्रदेश सरकार द्वारा पात्रता परीक्षा के बाद दो
नए प्रावधान जोड़े जाने के कारण भी करीब एक साल से नियुक्ति की प्रक्रिया
अटकी हुई थी। वर्ग एक के दस्तावेज सत्यापन का काम फरवरी में ही पूरा कर
लिया जाएगा। जबकि वर्ग दो का सत्यापन अप्रैल माह में होगा। इस लिहाज से
भर्ती की प्रक्रिया मई या जून तक पूरी होने की उम्मीद है। सरकार के
निर्देश पर पीईबी ने नया सर्कुलर जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों
को कहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 10 फीसदी सामान्य वर्ग के आर्थिक
रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ ही हर वर्ग में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
महिला अभ्यर्थी न होने पर उसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी से पदों को भरा जाए।
कु ल पदों में से 25 प्रतिशत पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रखे
जाएंगे। हालांकि नियुक्ति की सारी प्रक्रिया प्रदेश स्तर से ही होनी है,
लेकि न जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राथमिकता क्रम मांगे गए हैं।
सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोर अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए
एमपी ऑनलाइन के जरिए पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट कराना होगा और तहसीलदार
द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि
तय की गई है। जिसके चलते कम्प्यूटर सेंटरों में खासी भीड़ भी देखी जा रही
है।
जिले में 350 से ज्यादा पद वर्ग एक व दो के रिक्त
शिक्षा विभाग के पोर्टल पर मौजूद वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक जिले में फिलहाल करीब 400 के आसपास शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें से वर्ग एक के 121 और वर्ग दो के 238 पद रिक्त हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अतीक अली के मुताबिक पीईबी द्वारा इस साल वर्ग एक के करीब 5500 और वर्ग दो के करीब 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। मेरिट के आधार पर ये नियुक्तियां होंगी। जिले को इनमें से करीब 200 शिक्षक मिलने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग द्वारा प्राथमिकता क्रम भी तैयार कर लिया गया है। मिलने वाले शिक्षकों से सबसे पहले मॉडल स्कू ल, इसके बाद उत्कृष्ट स्कू लों और फिर रिमोट एरिया यानी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के हाईस्कू ल और हायर सेकंडरी स्कू लों में शिक्षकों की पूर्ति की जाएगी।
ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण पर फंस सकता है पेंच
राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग को नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण देने का फै सला लिया है। इससे पहले इस वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। सरकार ने हाल ही में हुई पीएससी परीक्षा और शिक्षक भर्ती में इसे लागू करने के निर्देश जारी कि ए थे। गत दिनों पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। लिहाजा यह पेंच शिक्षक भर्ती में भी फंस सकता है। हालांकि अब तक शिक्षा विभाग को इस संबंध कोई नए निर्देश नहीं मिले हैं। जिसके कारण विभाग 27 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से ही काम कर रहा है।
पीईबी
ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दस्तावेज सत्यापन कें द्र बनाया है।
वर्ग एक के लिए फरवरी में दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि जारी की गई है।
हालांकि अभी पोर्टल पर लिस्ट नहीं आई है। सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोर
अभ्यर्थियों को 10 फीसदी और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान कि या
गया है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर हमारी ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर
ली गई हैं। - अतीक अली, जिला शिक्षा अधिकारी
10 फीसदी सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोरों को मिलेगा आरक्षण।
50 फीसदी महिलाओं को हर वर्ग में दिया जाएगा आरक्षण का लाभ
25 प्रतिशत पद कु ल पदों में से अतिथि शिक्षकों के लिए रहेंगे आरक्षित
07 फरवरी है आर्थिक रुप से कमजोरों के पंजीयन की अंतिम तिथि
बुरहानपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग को नए शिक्षण सत्र में राहत मिलने की उम्मीद है। प्रोफे शनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा 2019 में ली गई पात्रता परीक्षा में उत्तीण हुए अभ्यर्थियों में से जिले को वर्ग एक और दो के करीब 200 शिक्षक मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए पीईबी ने प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग के पोर्टल पर मौजूद वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक जिले में फिलहाल करीब 400 के आसपास शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें से वर्ग एक के 121 और वर्ग दो के 238 पद रिक्त हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अतीक अली के मुताबिक पीईबी द्वारा इस साल वर्ग एक के करीब 5500 और वर्ग दो के करीब 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। मेरिट के आधार पर ये नियुक्तियां होंगी। जिले को इनमें से करीब 200 शिक्षक मिलने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग द्वारा प्राथमिकता क्रम भी तैयार कर लिया गया है। मिलने वाले शिक्षकों से सबसे पहले मॉडल स्कू ल, इसके बाद उत्कृष्ट स्कू लों और फिर रिमोट एरिया यानी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के हाईस्कू ल और हायर सेकंडरी स्कू लों में शिक्षकों की पूर्ति की जाएगी।
राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग को नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण देने का फै सला लिया है। इससे पहले इस वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। सरकार ने हाल ही में हुई पीएससी परीक्षा और शिक्षक भर्ती में इसे लागू करने के निर्देश जारी कि ए थे। गत दिनों पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। लिहाजा यह पेंच शिक्षक भर्ती में भी फंस सकता है। हालांकि अब तक शिक्षा विभाग को इस संबंध कोई नए निर्देश नहीं मिले हैं। जिसके कारण विभाग 27 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से ही काम कर रहा है।