सीहोर। नवदुनिया प्रतिनिधि
नियमितिकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट भवन के सामने अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना 15 दिन से जारी है। शिक्षकों को संबाोधित करते हुए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सदस्य अनवर अहमद कु रैशी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को प्रभावित करने के लिए सरकार ने हथकंडा निकाला है। जिससे सरकार को अतिथि शिक्षक की नियमितीकरण की मांग पूरी न करनी पड़े। स्थाई शिक्षकों को बचाने के लिए परीक्षा के समय अतिथियों की भर्ती की जा रही है।
उन्होंने कहा की शिक्षा सत्र पूरा होने को है और शिक्षा विभाग को अब अतिथि शिक्षकों की याद आई है। शिक्षा विभाग की नीति के तहत 80 प्रतिशत से नीचे रिजल्ट आने पर संबंधित अतिथि शिक्षिक पर कार्यवाही की जाएगी। विभाग द्वारा अपने शिक्षकों को बचाने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। ताकि रिजल्ट खराब होने की दशा में सारा ठीकरा अतिथि शिक्षक पर डाल दिया जाए। उन्होंने कहा की जुलाई माह की शुरुआत में जब अतिथि शिक्षक दर-दर के स्कू लों में भटक रहा था। तब शिक्षा विभाग द्वारा कह दिया जाता था कि हमारे विद्यालय में कोई पद रिक्त नहीं है और हमारे यहां तो अतिशेष शिक्षक हैं। हम उन्हीं से पढ़वाएंगे, जबकी अतिथि शिक्षक 8 माह से बेरोजगार घूम रहे है। अंजना शर्मा ने कहा की शिक्षा विभाग की आयुक्त जयश्री कि यावत मेडम ने 13 दिसंबर को शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश पारित कि या है। जिसमें मात्र 2 माह अतिथि शिक्षकों से अध्यापन कार्य करवा कर विद्यार्थियों का रिजल्ट सुधारने की उम्मीद रख कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कि या जा रहा है और जब विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ेगा तो उसका ठीकरा अतिथि शिक्षकों के माथे फोड़ दिया जाएगा। सोमवार को धरना स्थिल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता पंकज शर्मा, हनीफ कु रैशी, राजेंद्र नागर, नावेद खान ने हड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षकों को अपना समर्थन दिया।
00000
जेसीबी पकड़ने पहुंचे अमले को दी आत्महत्या करने की धमकी
- रेत खदानों पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, एसडीओपी ने पकड़े रेत के तीन डंपरर
फोटो 45 सीहोर। जेसीबी जब्त करता अमला।
सीहोर। नवदुनिया प्रतिनिधि
खजिन, पुलिस व राजस्व अमला जोशीपुर में जेसीबी चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा, तो बगवाड़ा के पास से एक जेसीबी जब्त कर ली। इस दौरान जेसीबी के संचालक का कहना था कि मेरी जेसीबी खेत में खड़ी थी। इसे आप नहीं ले जा सकते। यदि जेसीबी लेकर गए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, वहीं खजिन अधिकारी, एसडीओ बुदनी और टीआई बुदनी सहित अन्य अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास कि या, लेकि न जेसीब संचालक करीब आधा घंटे तक प्रशासनिक अमले के सामने जमकर ड्रामा कि या। इसके बाद जेसीबी के संचालक को समझाइश देकर उसे जब्त कर बुदनी थाना में खड़ा कराया है। बताया जा रहा है कि जोशीपुर से अवैध उत्खनन कर भागते हुए बगवाड़ा के खेत से जब्त की गई। इधर एसडीओपी नसरुल्लागंज प्रकाश मिश्रा ने तीन रेत के डंपर पकड़कर इछावर थाने में खड़ा करावाया है।
नियमितिकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट भवन के सामने अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना 15 दिन से जारी है। शिक्षकों को संबाोधित करते हुए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सदस्य अनवर अहमद कु रैशी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को प्रभावित करने के लिए सरकार ने हथकंडा निकाला है। जिससे सरकार को अतिथि शिक्षक की नियमितीकरण की मांग पूरी न करनी पड़े। स्थाई शिक्षकों को बचाने के लिए परीक्षा के समय अतिथियों की भर्ती की जा रही है।
उन्होंने कहा की शिक्षा सत्र पूरा होने को है और शिक्षा विभाग को अब अतिथि शिक्षकों की याद आई है। शिक्षा विभाग की नीति के तहत 80 प्रतिशत से नीचे रिजल्ट आने पर संबंधित अतिथि शिक्षिक पर कार्यवाही की जाएगी। विभाग द्वारा अपने शिक्षकों को बचाने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। ताकि रिजल्ट खराब होने की दशा में सारा ठीकरा अतिथि शिक्षक पर डाल दिया जाए। उन्होंने कहा की जुलाई माह की शुरुआत में जब अतिथि शिक्षक दर-दर के स्कू लों में भटक रहा था। तब शिक्षा विभाग द्वारा कह दिया जाता था कि हमारे विद्यालय में कोई पद रिक्त नहीं है और हमारे यहां तो अतिशेष शिक्षक हैं। हम उन्हीं से पढ़वाएंगे, जबकी अतिथि शिक्षक 8 माह से बेरोजगार घूम रहे है। अंजना शर्मा ने कहा की शिक्षा विभाग की आयुक्त जयश्री कि यावत मेडम ने 13 दिसंबर को शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश पारित कि या है। जिसमें मात्र 2 माह अतिथि शिक्षकों से अध्यापन कार्य करवा कर विद्यार्थियों का रिजल्ट सुधारने की उम्मीद रख कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कि या जा रहा है और जब विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ेगा तो उसका ठीकरा अतिथि शिक्षकों के माथे फोड़ दिया जाएगा। सोमवार को धरना स्थिल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता पंकज शर्मा, हनीफ कु रैशी, राजेंद्र नागर, नावेद खान ने हड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षकों को अपना समर्थन दिया।
जेसीबी पकड़ने पहुंचे अमले को दी आत्महत्या करने की धमकी
- रेत खदानों पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, एसडीओपी ने पकड़े रेत के तीन डंपरर
फोटो 45 सीहोर। जेसीबी जब्त करता अमला।
सीहोर। नवदुनिया प्रतिनिधि
खजिन, पुलिस व राजस्व अमला जोशीपुर में जेसीबी चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा, तो बगवाड़ा के पास से एक जेसीबी जब्त कर ली। इस दौरान जेसीबी के संचालक का कहना था कि मेरी जेसीबी खेत में खड़ी थी। इसे आप नहीं ले जा सकते। यदि जेसीबी लेकर गए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, वहीं खजिन अधिकारी, एसडीओ बुदनी और टीआई बुदनी सहित अन्य अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास कि या, लेकि न जेसीब संचालक करीब आधा घंटे तक प्रशासनिक अमले के सामने जमकर ड्रामा कि या। इसके बाद जेसीबी के संचालक को समझाइश देकर उसे जब्त कर बुदनी थाना में खड़ा कराया है। बताया जा रहा है कि जोशीपुर से अवैध उत्खनन कर भागते हुए बगवाड़ा के खेत से जब्त की गई। इधर एसडीओपी नसरुल्लागंज प्रकाश मिश्रा ने तीन रेत के डंपर पकड़कर इछावर थाने में खड़ा करावाया है।