शिक्षा विभाग में हुए शिक्षकों के तबादले के बाद अब विभागीय स्तर पर होल्ड
पर रखे गए शिक्षकों की काउंसलिंग कर फिर से दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित
करने की तैयारी है। इसके लिए दो बार काउंसलिंग भी हो चुकी है लेकिन कई
स्कूल ऐसे भी हैं, जहां विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के होने के बावजूद शिक्षकों
की ज्वाइनिंग हुई, फिर भी उन्हें अतिशेष मानकर इस काउंसलिंग में शामिल
नहीं किया।
जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के आधार पर शिक्षा विभाग में 200 से अधिक शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में एक बड़ी विसंगति यह सामने आई है कि जिन स्कूलों में विषय आधारित शिक्षक पहले से ही हैं, वहां भी दूसरे शिक्षकों को ट्रांसफर कर ज्वाइनिंग दे दी गई। इसके अलावा कई शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल पर पद खाली नहीं होने के कारण संकुलों में होल्ड पर रखे गए थे। बुधवार को इन शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई। इसमें से 7 शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई, जिनमें से 5 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए। शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में भी चार शिक्षकों की काउंसलिंग रखी गई। वहीं कुछ अन्य संकुलों में होल्ड पर रखे गए शिक्षकों को काउंसलिंग की सूचना नहीं मिली। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे का कहना है शासन के नियमानुसार ही होल्ड पर रखे गए शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई है।
ट्रांसफर, काउंसलिंग आैर विसंगतियां
विद्यार्थियों की कम उपस्थिति प्राचार्यों को जारी होंगे नोटिस
शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे ने छह स्कूलों का निरीक्षण किया। शा. विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-2, शाउमावि तोपखाना, शा. विद्यालय फाजलपुरा, शा. विद्यालय माधवगंज, शा. विद्यालय खिलचीपुर, शा. विद्यालय दौलतगंज क्रमांक-2 आैर शा. विद्यालय विजयाराजे में डीईओ ने जाकर देखा तो सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। प्राचार्यों ने सफाई देते हुए कहा ठंड होने आैर सोमवार से शीतकालीन अवकाश शुरू होने से आज से ही उपस्थिति थोड़ी कम हुई है। डीईओ नाहटे ने बताया संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के आधार पर शिक्षा विभाग में 200 से अधिक शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में एक बड़ी विसंगति यह सामने आई है कि जिन स्कूलों में विषय आधारित शिक्षक पहले से ही हैं, वहां भी दूसरे शिक्षकों को ट्रांसफर कर ज्वाइनिंग दे दी गई। इसके अलावा कई शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल पर पद खाली नहीं होने के कारण संकुलों में होल्ड पर रखे गए थे। बुधवार को इन शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई। इसमें से 7 शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई, जिनमें से 5 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए। शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में भी चार शिक्षकों की काउंसलिंग रखी गई। वहीं कुछ अन्य संकुलों में होल्ड पर रखे गए शिक्षकों को काउंसलिंग की सूचना नहीं मिली। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे का कहना है शासन के नियमानुसार ही होल्ड पर रखे गए शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई है।
ट्रांसफर, काउंसलिंग आैर विसंगतियां
विद्यार्थियों की कम उपस्थिति प्राचार्यों को जारी होंगे नोटिस
शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे ने छह स्कूलों का निरीक्षण किया। शा. विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-2, शाउमावि तोपखाना, शा. विद्यालय फाजलपुरा, शा. विद्यालय माधवगंज, शा. विद्यालय खिलचीपुर, शा. विद्यालय दौलतगंज क्रमांक-2 आैर शा. विद्यालय विजयाराजे में डीईओ ने जाकर देखा तो सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। प्राचार्यों ने सफाई देते हुए कहा ठंड होने आैर सोमवार से शीतकालीन अवकाश शुरू होने से आज से ही उपस्थिति थोड़ी कम हुई है। डीईओ नाहटे ने बताया संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जाएंगे।