इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में सेमेस्टर प्रणाली खत्म हुए
दो साल हो चुके हैं लेकिन अब तक सेमेस्टर एग्जाम की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ
सकी है। हमेशा कोई न कोई परीक्षा विलंब से हो रही है। एमबीए टूरिज्म
मैनेजमेंट के प्रथम सेम की परीक्षा लंबे समय से अटकी हुई है।
फॉर्म जमा होने के बाद विद्यार्थियों को 25 जनवरी को प्रवेश पत्र और रोल नंबर जारी कर दिए गए। इसके बाद आंतरिक परीक्षा भी ले ली गई, लेकिन मुख्य परीक्षा की अभी तक तारीख भी घोषित नहीं की है। विद्यार्थी महीनेभर से टाइम टेबल जारी करने की मांग कर रहे हैं, जबकि एमबीए सहित अन्य विषयों के पहले सेम की परीक्षाएं हो चुकी हैं। ऐसे में विद्यार्थी आशंकित हैं। अन्य विषयों के द्वितीय सेम की कक्षाएं लगना शुरू हो चुकी हैं। टूरिज्म वाले विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं। यदि और विलंब होता है तो उन्हें अगले सेम के लिए पढ़ाई का मौका नहीं मिलेगा या फिर वे अन्य से हमेशा एक सेम पीछे ही चलते रहेंगे।
परिजन ने भी खोला मोर्चा
प्रबुद्ध नागरिक मंच के बैनर तले विद्यार्थियों के पालकों ने भी डीएवीवी की इस लेटलतीफी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री तक को लिखित शिकायत की है। शिकायत के अनुसार डीएवीवी जिस तरह परीक्षा को लेकर उपेक्षा कर रहा है उससे ऐसा लगता है कि उसे छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। यदि इसी तरह लेटलतीफी रही तो मजबूरी विषय बदलने पड़ेंगे।
...तो बीएड वाले शिक्षक नहीं बन पाएंगे
डीएवीवी ने बीएड तीसरे सेम की परीक्षा भी रोक रखी है। तय तारीख अनुसार 1 मार्च से परीक्षा शुरू होना थी लेकिन अब तक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि यदि समय पर तीसरे सेम की परीक्षा नहीं हुई तो उनका अंतिम सेम जून तक पूरा नहीं हो पाएगा। देवेंद्र सिंह, आलोक वर्मा, रेवती गायकवाड़ सहित अन्य कई विद्यार्थियों ने डीबी स्टार को बताया कि यदि ऐसा हुआ तो वे शिक्षक भर्ती से वंचित रह जाएंगे, क्योंकि जून तक उनकी डिग्री कंपलीट होना अनिवार्य है। तीसरे सेमेस्टर में लिखित परीक्षा भी नहीं होना है। सिर्फ कॉलेज स्तर पर प्रैक्टिकल होना है। यानी एक कॉलेज के विद्यार्थी को दूसरे कॉलेज जाकर तीन प्रायोगिक परीक्षा देना है। इसके बाद भी परीक्षा लटकाई जा रही है।
द्वितीय सेम में पिछड़ रहे
 हमें परीक्षा फॉर्म भरे एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। अब कब परीक्षा होगी और कब नतीजे आएंगे। टूरिज्म का द्वितीय सेम शुरू होने में भी विलंब हो रहा है।
मृत्युंजय पुरोहित और अन्य स्टूडेंट
पता करता हूं विलंब क्यों
 एमबीए टूरिज्म मैनेजमेंट के प्रथम सेम और बीएड के तीसरे सेम की परीक्षाएं क्यों अटकी हैं, पता करेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे कि जल्द ही इन परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाए।
नरेंद्र धाकड़, कुलपति, डीएवीवी, इंदौर
सभी परीक्षा समय पर कराएंगे
 विद्यार्थी और उनके पालक चिंता नहीं करें। डीएवीवी की सभी परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी। आज ही कुलपति को कहेंगे कि परीक्षा शीघ्र कराई जाए, ताकि किसी विद्यार्थी का भविष्य खराब न हो।
जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा मंत्री, मप्र
फॉर्म जमा होने के बाद विद्यार्थियों को 25 जनवरी को प्रवेश पत्र और रोल नंबर जारी कर दिए गए। इसके बाद आंतरिक परीक्षा भी ले ली गई, लेकिन मुख्य परीक्षा की अभी तक तारीख भी घोषित नहीं की है। विद्यार्थी महीनेभर से टाइम टेबल जारी करने की मांग कर रहे हैं, जबकि एमबीए सहित अन्य विषयों के पहले सेम की परीक्षाएं हो चुकी हैं। ऐसे में विद्यार्थी आशंकित हैं। अन्य विषयों के द्वितीय सेम की कक्षाएं लगना शुरू हो चुकी हैं। टूरिज्म वाले विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं। यदि और विलंब होता है तो उन्हें अगले सेम के लिए पढ़ाई का मौका नहीं मिलेगा या फिर वे अन्य से हमेशा एक सेम पीछे ही चलते रहेंगे।
परिजन ने भी खोला मोर्चा
प्रबुद्ध नागरिक मंच के बैनर तले विद्यार्थियों के पालकों ने भी डीएवीवी की इस लेटलतीफी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री तक को लिखित शिकायत की है। शिकायत के अनुसार डीएवीवी जिस तरह परीक्षा को लेकर उपेक्षा कर रहा है उससे ऐसा लगता है कि उसे छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। यदि इसी तरह लेटलतीफी रही तो मजबूरी विषय बदलने पड़ेंगे।
...तो बीएड वाले शिक्षक नहीं बन पाएंगे
डीएवीवी ने बीएड तीसरे सेम की परीक्षा भी रोक रखी है। तय तारीख अनुसार 1 मार्च से परीक्षा शुरू होना थी लेकिन अब तक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि यदि समय पर तीसरे सेम की परीक्षा नहीं हुई तो उनका अंतिम सेम जून तक पूरा नहीं हो पाएगा। देवेंद्र सिंह, आलोक वर्मा, रेवती गायकवाड़ सहित अन्य कई विद्यार्थियों ने डीबी स्टार को बताया कि यदि ऐसा हुआ तो वे शिक्षक भर्ती से वंचित रह जाएंगे, क्योंकि जून तक उनकी डिग्री कंपलीट होना अनिवार्य है। तीसरे सेमेस्टर में लिखित परीक्षा भी नहीं होना है। सिर्फ कॉलेज स्तर पर प्रैक्टिकल होना है। यानी एक कॉलेज के विद्यार्थी को दूसरे कॉलेज जाकर तीन प्रायोगिक परीक्षा देना है। इसके बाद भी परीक्षा लटकाई जा रही है।
द्वितीय सेम में पिछड़ रहे
 हमें परीक्षा फॉर्म भरे एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। अब कब परीक्षा होगी और कब नतीजे आएंगे। टूरिज्म का द्वितीय सेम शुरू होने में भी विलंब हो रहा है।
मृत्युंजय पुरोहित और अन्य स्टूडेंट
पता करता हूं विलंब क्यों
 एमबीए टूरिज्म मैनेजमेंट के प्रथम सेम और बीएड के तीसरे सेम की परीक्षाएं क्यों अटकी हैं, पता करेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे कि जल्द ही इन परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाए।
नरेंद्र धाकड़, कुलपति, डीएवीवी, इंदौर
सभी परीक्षा समय पर कराएंगे
 विद्यार्थी और उनके पालक चिंता नहीं करें। डीएवीवी की सभी परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी। आज ही कुलपति को कहेंगे कि परीक्षा शीघ्र कराई जाए, ताकि किसी विद्यार्थी का भविष्य खराब न हो।
जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा मंत्री, मप्र