Recent

Recent News

इंदौर. सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए अतिथि शिक्षकों को भर्ती किया गया था। उनका कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही परीक्षा से संबंधित कार्य भी किए जाने हैं। इस पर अब उनकी सेवाओं को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च को समाप्त हो रही अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों के अवकाश पर जाने से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शाला स्तर पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था 2018-19 में की गई थी।

इंदौर. सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए अतिथि शिक्षकों को भर्ती किया गया था। उनका कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है।
ऐसे में सरकारी स्कूलों में अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही परीक्षा से संबंधित कार्य भी किए जाने हैं। इस पर अब उनकी सेवाओं को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।   लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च को समाप्त हो रही अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों के अवकाश पर जाने से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शाला स्तर पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था 2018-19 में की गई थी।
इस सत्र के मार्च महीने में स्थानीय परीक्षा, मूल्यांकन, परीक्षा परिणाम तैयार कर परिणाम की घोषणा आदि काम किए जाने हैं।


साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 1 से 30 अप्रैल तक स्कूलों में पढ़ाई का काम किया जाना है। इसको देखते हुए 2018-19 में काम कर रहे अतिथि शिक्षकाें की सेवाएं 30 अप्रैल 2019 तक बढ़ाई जा रही है। ऐसे में अब अतिथि शिक्षकाें को अप्रैल में भी स्कूलों में काम करना पड़ेगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();